डॉक्टर मुन्ना खान ने किया अपना जनसंपर्क अभियान तेज:-
हायाघाट
विधानसभा से प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस (जन अधिकार पार्टी, भीम आर्मी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रपौत्र श्री प्रकाश आंबेडकर जी की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी) के प्रत्याशी डॉक्टर मुन्ना खान ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज किया।
अपने जनसंपर्क अभियान को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर मुन्ना खान ने आज बहेरी प्रखंड के हथौड़ी उत्तरी और रमौली गूजारौली पंचायत का दौरा किया।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए डॉक्टर मुन्ना खान ने यह बतलाया कि हायाघाट विधानसभा के सभी पंचायत में आम जनों का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है। हायाघाट विधानसभा के सभी लोग यहां के पूर्व विधायक से त्रस्त थे इसलिए यहां के पूर्व विधायक को हायाघाट विधानसभा छोड़कर दूसरे विधानसभा में भागना पड़ा। ठीक उसी प्रकार विपक्ष में महागठबंधन का कोई भी प्रत्याशी हायाघाट विधानसभा में 15 सालों से नहीं था अब चुनाव को देखते हुए महागठबंधन को हेलीकॉप्टर प्रत्याशी उतारना पड़ रहा है। जैसे इस विधानसभा और इस विधानसभा के रहने वाले लोगों के मुद्दे से कोई सरोकार नहीं है। लोग भी अपना मन बना चुके हैं इस बार हायाघाट विधानसभा से किसी बाहर के प्रत्याशी या वैसे प्रत्याशी जो बस चुनाव के समय नजर आते हैं उनको न करेंगे और वैसे प्रत्याशी को स्वीकार करेंगे जो उनके सुख दुख में दिन के 24 घंटा सप्ताह और सप्ताह के सातों दिन उनके बीच रहे।
साथ में प्रमुख रूप से हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष श्री सनाउल्लाह खान जी, भीम पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री भोला पासवान, प्रवक्ता सुरवीर पासवान एवं उनके सहयोगी जैन फेकन पासवान, बहेरी प्रखंड अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार, महेश कुमार पंचायत अध्यक्ष, महिला समिति से श्रीमती भारती जी, श्री पप्पू सिंह जी, श्री राजन पासवान जी मिर्जापुर से, श्री राजेश रंजन,मोहम्मद नौशाद,मोहम्मद दिलशाद,मोहम्मद आसिफ,एवं हथौड़ी उत्तरी पंचायत अध्यक्ष श्री अंकुश कुमार एवं अन्य सहयोगी।।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal