डाक विभाग दरभंगा द्वारा मनाया गया व्यवसाय विकास दिवस
आयोजित किया गया कस्टमर मीट
डाक विभाग दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के कॉन्फ्रेंस हाल में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत व्यवसाय विकास दिवस (बिज़नस डेव्लपमेंट डे) मनाया गया। कार्यक्रम में कई स्थायी ग्राहकों एवं संस्थाओं के प्रबंधकों को बुलाया गया जिसमे सुकन्या समृद्धि खाता , डाक जीवन बीमा पॉलिसी , ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी तथा बीएनपीएल ग्राहकों सम्मिलित थे। सभी को डाक परिवार से जुड़े रहने तथा डाक विभाग के सेवा एवं उत्पादों का विश्वास के साथ उपयोग करने हेतु धन्यवाद दिया गया। इसके साथ ही दिनो-दिन विभाग में हो रहे नित्य नए बदलाव एवं ग्राहकों के लिए शुरू की गई नई-नई सेवाओं की जानकारी साझा की गई।
डाक अधीक्षक दरभंगा प्रमंडल दरभंगा श्री उमेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि किसी भी संस्था, विभाग , ऑर्गनाइज़ेशन की सबसे मूलभूत नीव ग्राहक होते है। डाक विभाग के विभिन्न सेवाएँ एवं उत्पाद का कोई मोल नहीं यदि ग्राहक इससे सम्मोहित न हो सके। हमने अपनी सभी सेवों एवं उत्पादों को ग्राहको के प्रति समर्पित करने का पूरा प्रयास किया है। ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य रहा है और इसे 100% करने हेतु हमने कई नई-नई सेवाएँ भी आरंभ किए है। जैसे दोनों प्रधान डाक घरों में कस्टमर सर्विस केंद्र की स्थापना, हेल्पलाइन नंबर जारी करना आदि।
श्री प्रसाद ने वहाँ उपस्थित सभी ग्राहकों को अपने व्यस्त दैनिक कार्यक्रम से कुछ पल देकर डाक परिवार के इस आयोजन में उपस्थित होने हेतु पूरे दरभंगा प्रमंडल की ओर से धन्यवाद दिया। सभी ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग के साथ उनका जुड़ाव एवं रुचि डाक परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं कीमती है। वे अनमोल है। उनके विभाग से निरंतर जुड़े रहने, विभागीय सेवाओं का लाभ लेने एवं डाक उत्पादों पर विश्वास के साथ उपयोग करने हेतु साधू वाद दिया। उन्होने ग्राहकों से उनका सुझाव एवं परामर्श भी लिया ताकि ग्राहकों एवं उनकी जरूरतों एवं असुविधाओं को अच्छी तरह समझा जा सकें एवं भविष्य में इसे सरल किया जा सकें।
इसके साथ ही व्यवसाय विकास दिवस के उपलक्ष्य पर वहाँ आए ग्राहको को डाक अधीक्षक ने सम्मानित किया एवं सभी से डाक विभाग के साथ इस मधुर संबंध को और भी गहरा करने तथा भविष्य मे इसे बरकरार रखने हेतु आशा व्यक्त किए।
इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक श्री बी. एन त्रिवेदी, डाक निरीक्षक, केंद्रीय श्री राजीव झा, विनोद कुमार, प्रेम कुंज दयाल, विद्यानंद सरस्वती, सोनी कुमारी, शशि शेखर, यमिनी शेखर, रणजीत कुमार, प्रेम लता एवं अन्य मौजूद थे।