समाहरणालय, दरभंगा
मतदाता जागरूकता को लेकर निकली साईकिल रैली
दरभंगा, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के लिए दरभंगा के मतदाताओं को मतदान तिथि को अपने मतदान केंद्रों पर जाकर नैतिक मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय, दरभंगा से शहरी क्षेत्र में साईकिल रैली निकाली गई।
साईकिल रैली को उप विकास आयुक्त, दरभंगा श्री तनय सुल्तानिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री आलोक राज, श्रीमती अलका अम्रपाली के साथ जिला स्वीप आइकॉन श्री मणिकांत झा भी उपस्थित थे।
साइकिल रैली में भारत स्काउट एंड गाइड के साथ जिला स्वीप आइकॉन ने भी साइकिल रैली में भाग लिये।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने मतदान करने से संबंधित नारों का उच्चारण कर रास्ते भर में लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले के 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमशः 78-कुशेश्वरस्थान(अ0जा0), 79- गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर एवं 82-दरभंगा ग्रामीण में 03 नवम्बर को तथा 07 नवंबर को दरभंगा जिले के 05-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमशः 83-दरभंगा, 84- हायाघाट, 85- बहादुरपुर 86-केवटी एवं 87-जाले में मतदान 7 नवंबर 2020 को मतदान निर्धारित है।
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम के द्वारा सारी तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही कोविड-19 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार भी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराने एवं मतदाताओं को सुरक्षित मतदान कराने से संबंधित सारी तैयारियाँ अंतिम चरण में है।
जिला प्रशासन द्वारा भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने हेतु क्षेत्र के सारे अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है, जितने भी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, उनका क्षेत्र बदर किया जा रहा है तथा बाउंड डाउन की कार्रवाई जारी है।
उप निदेशक, जन सम्पर्क
दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा।