मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना व नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास ने चंद्रधारी म्यूजियम के सामने मुख्य सड़क के बीचो बीच टूटे स्लेब के समीप संवाददाता अजित कुमार सिंह

पिछले कई महीनों से टुटा हैं स्लेब बार बार कहने पर भी नहीं लगा जिसके बाद एमएसयू ने पीडब्लूडी विभाग को अंधा घोषित कर लगाया बैनर —

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना व नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास ने चंद्रधारी म्यूजियम के सामने मुख्य सड़क के बीचो बीच टूटे स्लेब के समीप पीडब्लूडी विभाग अंधा और बहरा दोनों हैं का पोस्टर लगा दिया इस बाबत प्रभारी अमन सक्सेना ने कहा आए दिन लगातार गाड़िया यहाँ दुर्घटनाग्रस्त होता रहता हैं जिसके लिए संगठन ने महीना भर पूर्व चंद्रधारी म्यूजियम के आगे धरना भी दिया था जिसके बाद टूटे स्लेब का मरम्मतीकरण कर दिया गया लेकिन 10 दिन के उपरांत एक बार फिर से स्लेब टूट गया हैं बीते कई दिनों से संगठन के द्वारा पीडब्लूडी विभाग को फ़ोन कॉल के माध्यम से सुचना भेजा जा रहा हैं बाबजूद स्लेब अब तक नहीं लगाया गया हैं जबकि स्लेब सड़क किनारे पिछले 15 दिनों से ढालकर रखा हुआ हैं स्लेब टूट जाने के कारण रोजाना कई गाड़िया दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं आसपास के दुकानदार के अनुसार रोजाना दर्जनों गाड़िया इस टूटे स्लेब के कारण दुर्घटना का शिकार होते हैं आए दिन स्थानीय दुकानदार के द्वारा वहा बांस बल्ला लगाकर दुर्घटना रोकने की कोशिश की जाती हैं लेकिन गाड़ियों के आवाजाही के कारण यह बांस भी टूट जाता हैं दूर से आने पर यह गड्ढा दिखाई नहीं परता हैं और सामने अचानक से गड्डा देख और रास्ता नहीं होने के कारण लोग गाड़ियों के साथ सड़क किनारे नाले में फंस जाते हैं यह लापरवाही किसी का जान ले सकता हैं इस बाबत शनिवार को पीडब्लूडी विभाग के पवन सिंह से फ़ोन कॉल पर वार्ता किया गया और इस बात की जानकारी उन्हें दिया गया जिस पर उन्होंने कहा था रविवार तक स्लेब उस जगह पर लगा दिया जाएगा लेकिन अब तक नहीं लगाया गया और नाही एक चेतावनी का बैनर तक लगाया गया इससे मालूम परता हैं की पीडब्लूडी विभाग लोगों के जान से खिलवाड़ कर रहा हैं और मौत का इंतजार कर रहे हैं की यहाँ मौत हो फिर स्लेब टूटे जगह पर लगाया जाएगा इस सब से तंग आकर एमएसयू के नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास ने फ्लेक्स पर पीडब्लूडी विभाग अंधा और बहरा दोनों हैं कृप्या देख कर चले का पोस्टर टूटे हुए जगह पर लगा दिया ताकि लोग दुर्घटना के शिकार ना हो और ये भी समझें की सच में विभाग अंधा और बहरा जो देखने और सुनने पर भी कुछ नहीं कर रहा हैं आए दिन कई बार हमलोगो ने बांस बल्ला लगाकर यहाँ दुर्घटना रोकने की कोशिश करते रहते हैं पिछले कई दिनों से यहाँ ना तो चेतावनी का बैनर लगाया गया नाही बांस लगाया गया जिस कारण रोजाना गाड़िया इस गड्डे का शिकार हो रहे हैं इसी से तंग आकर आज हमलोगो ने टूटे स्लेब के बीचो बीच पीडब्लूडी विभाग को अंधा और बहरा घोषित करते हुए लोगों से सावधानी से चलने की अपील किया हैं एमएसयू ने कहा अगर जल्द से जल्द स्लेब नहीं लगाया जाता हैं तो आने वाले समय में हमलोग पीडब्लूडी विभाग का घेराव करेंगे इस बीच कोई भी घटना यहाँ घटित होता हैं तो इसकी पूर्ण जिम्मेवारी पीडब्लूडी विभाग का होगा जिसे हमने पिछले एक महीने से सतर्क करने का काम किया हैं। अमन सक्सेना विश्वविद्यालय प्रभारी
मिथिला स्टूडेंट यूनियन

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …