Breaking News

दरभंगा लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान आवश्यक- कुलसचिव सी एम कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। संवाददाता अजित कुमार सिंह

 

लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान आवश्यक- कुलसचिव

सी एम कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

 

 

हमारे वोटों से ही बदलेगी समाज की तस्वीर और देश की तकदीर- डा मुश्ताक

*कुलसचिव के रूप में डा मुश्ताक अहमद का सी एम कॉलेज में किया गया अभिनंदन*

*कुलसचिव ने महाविद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण तथा स्वयंसेवकों ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली*

लोकतंत्र में वोटों की सबसे अहम भूमिका होती है, जिसका हम समय-समय पर प्रयोग करते हैं।हम सबों की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक मतदान करें। हमारे वोटों से ही समाज की तस्वीर तथा देश की तकदीर बदलेगी।मतदाता जागरूकता सतत चलने वाली प्रक्रिया है।उक्त बातें मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा मुश्ताक अहमद ने महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी का मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा।
कुलसचिव ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान आवश्यक है। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है।उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वे आमलोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा,प्रो मंजू राय, प्रो राजानंद झा,डा आर एन चौरसिया,डा संजीत कुमार झा,डा मयंक श्रीवास्तव,डा संजीव कुमार,डा अशोक कुमार पोद्दार,डा आलोक रंजन,डा सुधांशु कुमार,डा अखिलेश कुमार विभु,डा दिवाकर कुमार सिंह,डा नरेंद्र झा,डा मनोज कुमार सिंह,प्रो रागिनी रंजन,प्रो अभिलाषा कुमारी,डा दिलीप कुमार झा,डा अयूब हई तथा विपिन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। स्वयंसेवकों की ओर से अमरजीत कुमार,नीरज कुमार,सबीना नाज,श्रेया कुमारी,नीली रानी,राजनाथ पंडित,मुजम्मिल रजा,जयप्रकाश झा,मनीषा कुमारी,नंदनी कुमारी,कुसुम कुमारी,शिवम कुमार झा,तन्नू कुमारी आदि ने सक्रियता पूर्वक भागलेते हुए विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कुलसचिव के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डा मुश्ताक अहमद को चादर,फूल-बुके आदि से महाविद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया।कुलसचिव ने महाविद्यालय परिसर में गुलमोहर के पेड़ भी लगाए।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने कहा कि हमें राष्ट्रभक्ति की भावना से समाजसेवा का कार्य करना चाहिए।मतदान का दिन उत्सव की तरह हो, जिसमें सबों की पूर्ण भागीदारी हो।लोकतंत्र में मतदान करना हमारा सबसे बड़ा अधिकार है।स्वयंसेवक अशिक्षित,गरीब एवं मुख्यधारा से कटे लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें।
अंग्रेजी की प्राध्यापिका प्रो मंजू राय ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की अपनी महत्ता होती है। सक्षम, जागरूक एवं संवेदनशील व्यक्ति ही बेहतर राष्ट्रसेवा कर सकते हैं। युवा भीड़ में शामिल होकर नहीं,वरन अलग रास्ते पर चलकर ही इतिहास बना सकते हैं। हमारे अंदर सही प्रतिनिधि चुनने का विवेक और साहस होना चाहिए।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है,जिसे लोकतंत्र का प्रयोगशाला भी कहा जाता है।हमारे यहां ही लिच्छवी गणराज के रूप में विश्व का सबसे प्राचीन एवं प्रथम लोकतंत्र दृष्टिगत होता है।हमें भावना में बहकर नहीं,बल्कि अपने विवेक से अच्छा प्रतिनिधि चुनना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में रैली निकालकर, प्रेरक नारा लगाते हुए आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …