दरभंगा शनिवार को राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता मिठू खेरिया के आवास पर अपने कार्यकता के साथ एक अहम बैठक की इस बैठक में मिठू खेरिया ने अपने पूरे समर्थक के साथ यह घोषणा की की हम लोग पूरा तन मन धन से दरभंगा सहरी राजद के प्रत्याशी अमर नाथ गामी को समर्थन दिए और हम दोनों लोग कंधे से कंधे मिलाकर चुनाव लड़ेंगे। और इस बार सहरी सीट सुनिश्चित है। वही गामी ने बताया कि मेरे चुनाव का पूरा प्रभार मिट्ठू खेरिया के देख रेख में होगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal