Breaking News

दरभंगा टिकट नही मिलने को लेकर नाराज चल रहे। राजद के वरिष्ठ नेता मिठू खेरिया और गामी एक साथ करेंगे चुनाव प्रचार

दरभंगा शनिवार को राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता मिठू खेरिया के आवास पर अपने कार्यकता के साथ एक अहम बैठक की इस बैठक में मिठू खेरिया ने अपने पूरे समर्थक के साथ यह घोषणा की की हम लोग पूरा तन मन धन से दरभंगा सहरी राजद के प्रत्याशी अमर नाथ गामी को समर्थन दिए और हम दोनों लोग कंधे से कंधे मिलाकर चुनाव लड़ेंगे। और इस बार सहरी सीट सुनिश्चित है। वही गामी ने बताया कि मेरे चुनाव का पूरा प्रभार मिट्ठू खेरिया के देख रेख में होगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …