कमतौल निवासी उदित कुमार ने नवरात्रा का व्रत में रहते हुए ।आज दिनांक 18 /10/ 2020जीवन रक्षक, दरभंगा के माध्यम से अपना बहुमूल्य रक्त लालबाग निवासी शहनाज खातून पति मोहम्मद अनवर आलम खान को डीएमसीएच, दरभंगा ब्लड बैंक में दिया।
लोग आज हिंदू मुस्लिम तुष्टीकरण के चक्कर में पड़े हुए हैं । लोग सामाजिक सौहार्द की बात करते हैं क्या इससे बड़ा उदाहरण हो सकता है ।जीवन रक्षक हमेशा असहाय लोगों की मददगार साबित होती है।हमेशा जिनके पास कोई रक्तदाता उपलब्ध नहीं होता वहां उनकी टीम खड़ी मिलती है ।आज कमतौल निवासी उदित राज ने माता की आराधना का बहुत ही सुखद अनुभव रक्तदान के माध्यम से दिया है ।ज्ञात रहे यह जीवन रक्षक दरभंगा के सक्रिय सदस्य होम ट्यूशन ब्यूरो के संस्थापक मयंक जी के साथ भी जुड़े हुए हैं , और समाज में शिक्षण देने का कार्य करते हैं । इनको प्रोत्साहित करने के लिए जीवन रक्षक सचिव धरम कुमार , विकास महासेठ, रक्त वीर सचिन कुमार विजय कुमार गौतम ,प्रशांत रवि ,उमेश प्रसाद, संजीव सिंह ,रोशन नायक ,सूरज कुमार निषाद , सोनू कुमार उपस्थित हुए ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal