Breaking News

 दरभंगा स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के कर्मी महेश्वर कुंवर के निधन पर विभाग के द्वारा दिया गया श्रद्धांजलि, रखा गया दो मिनट का मौन। संवाददाता अजित कुमार सिंह

 

स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के कर्मी महेश्वर कुंवर के निधन पर विभाग के द्वारा दिया गया श्रद्धांजलि, रखा गया दो मिनट का मौन।

महेश्वर कुंवर का निधन राजनीति विज्ञान विभाग सहित पूरे विश्वविद्यालय के लिए बड़ी क्षति : प्रो• जितेन्द्र नारायण। स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में हाल ही में पदस्थापित कर्मचारी महेश्वर कुंवर के निधन से पूरा राजनीति विज्ञान विभाग के साथ पूरा विश्वविद्यालय शोकाकुल है। स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र, शिक्षक तथा कर्मचारी के द्वारा मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा की अध्यक्षता स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के विभााध्यक्ष डॉ० प्रो० जितेन्द्र नारायण ने की। इस अवसर पर प्रो० जितेन्द्र नारायण ने कहा कि महेश्वर कुंवर की आकस्मिक निधन राजनीति विज्ञान विभाग ही नहीं पूरे विश्वविद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति हैं, उन्होंने कहा कि श्री कुंवर व्यक्तिगत रूप से भी हमारे बहुत करीब थे,उनका हसता हुआ चेहरा और काम के प्रति प्रतिबद्धता आज भी हमारे सामने है।साथ ही उन्होंने कहा कि श्री कुंवर के आश्रितों के लिए जो भी संभव होगा विभाग के छात्र, शिक्षक तथा कर्मचारी मिलकर सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में संदीप कुमार चौधरी,सिद्धार्थ राज,सन्नी कुमार, संजीत कुमार, केशव चौधरी,निशा कुमारी के साथ विभाग के कर्मचारी कपिल,प्रताप आदि उपस्थित थे।

संदीप कुमार चौधरी

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …