84 हायाघाट विधानसभा, प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर अब्दुस सलाम खान उर्फ डॉक्टर मुन्ना खान अपने कार्यकर्ताओं, अपने अभिभावकों का आशीर्वाद और जनता के प्यार एव्म ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन दर्ज करवाने दरभंगा समाहरणालय में उपस्थित हुए।
डॉक्टर मुन्ना जी हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया के आज वह बैलगाड़ी से अपना नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पहुंचे उनका मानना है की पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी, महिलाओं की सुरक्षा में विफलता एवं अनेक ऐसे काम में राज्य एवं केंद्र सरकार विफल रही है इसीलिए इस बार जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन जी के विचार को जन जन तक पहुंचाने का काम उनके द्वारा किया जाएगा। उनके स्वागत में हजारों की संख्या में दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन एवं बैल गाड़ियों से पहुंचकर हायाघाट की जनता ने उनका समर्थन किया। श्री राजेश रंजन जी द्वारा दिया गया प्रतिज्ञा पत्र में चिन्हित हर एक बिंदु पर सिर्फ 3 साल में हायाघाट की जनता का विकास, सम्मान निश्चित है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal