तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली युवा सरकार से बिहार के सभी वर्गों के लोगों का होगा विकास: नज़रे आलम
बिहार चुनाव में हार से पूरे देश में शुरू होगा फिरकापरस्त ताक़तों का पतन: ललित यादव
दरभंगा ग्रामीण से वर्तमान विधायक ललित यादव एक बार फिर से अपने गढ़ में विजेता बनने को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं।
चुनावी रण में उन्हें उम्मीद है के उन्हें हर जाति और हर वर्ग का समर्थन मिलेगा। इसी क्रम में वो आज भी अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर थे मगर खास बात ये रही कि इस बार उनके साथ ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के अध्यक्ष नज़रे आलम भी उनका हौसला बढ़ाते दिखे और लोगों से ललित यादव को भारी मतों से जिताने की अपील भी की। उनकी तीखी और तार्किक बातों को लोगों का समर्थन भी मिलता दिख रहा था। विशेष तौर पर अल्पसंख्यकों के बीच नज़रे आलम की अपील का प्रभाव देख ललित यादव भी गद-गद दिख रहे थे। आपको बता दें की इस सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होने हैं ऐसे में ललित यादव को नज़रे आलम के साथ का फायदा मिलने की उम्मीद भी दिख रही है। पर इस बार का चुनाव अलग है उनके विपक्षी उम्मीदवार फ़राज़ फातमी भी हथियार डालने को तैयार नहीं है। ऐसे में मतदाताओं और पत्रकारों को इस सीट पर जारी रोमांचक लड़ाई का आनंद लेते देखा जा सकता है। चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और ऐसी लड़ाईयां इस पर्व को और रंगीन बना देती हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal