ग्रामीण विधानसभा में महागठबंधन उम्मीदवार को जीताने के लिए वामदलों ने कसी कमर
वामदल
सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले सदर अंचल के नेतृत्वकारी सदस्यों की बैठक सीपीआई कार्यालय में मुखिया प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार ललित यादव को भारी मतो से विजय बनाने की रणनीति तय की गई। सभी वामदलों के सभी शाखा इकाइयों के सदस्यों को युद्ध स्तर पर उम्मीदवार के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाकर जीत सुनिश्चित करने का आवाह्न किया गया। सभी वामदल कई टोली बनाकर जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा करेंगी। वहीं उपस्थित नेताओं ने कहा कि वर्तमान दौर में बिहार की जनता एनडीए सरकार से त्रस्त है और इसबार परिवर्तन का मुड बना लिया है। इसबार बिहार में परिवर्तन तय है। वहीं वक्ताओं ने कहा कि वामदल और महागठबंधन शिक्षा-बेरोजगारी, स्वास्थ्य रोजगार को मुद्दा बना कर चुनावी मैदान में है। बैठक में सीपीआई अंचल संयोजक वरुण कुमार झा, जिला कार्यकारिणी सदस्य शरद कुमार सिंह, भाकपा माले के अंचल सचिव अशोक पासवान, पूर्व मुखिया शिवशंकर सहनी, सीपीएम अंचल सचिव पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान, माले नेता त्रिवेणी प्रसाद यादव, मो० हमाद हासमी, राजद नेता बब्लू यादव, राकेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
द्वारा:-शरद कुमार सिंह
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal