Breaking News

दरभंगा जिलाधिकारी ने किया व्रजगृह का निरीक्षण। रिपोर्ट अविनाश कुमार

दरभंगा
जिलाधिकारी ने किया व्रजगृह का निरीक्षण

 

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के द्वितीय चरण का मतदान 3 नवंबर 2020 को निर्धारित है। दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान एवं गोराबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए महिला आईटीआई रामनगर में व्रजगृह बनाया गया है
तथा बेनीपुर, अलीनगर एवं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए बाजार समिति, शिवधारा में व्रजगृह बनाया गया है।
मतदान तिथि को पोल्ड ईवीएम को रिसीव करने के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 11-11 रिसिविंग काउंटर बनाये गए हैं। जिनमें 10 सामान्य एवं एक विशेष काउंटर शामिल है।
विशेष काउंटर पर बदले गए ईवीएम वाले या विशेष मतदान केंद्र, जिसपर कोई विवाद हुआ हो, का ईवीएम जमा कराया जाएगा।
शेष सभी 10 काउंटर पर सामान्य मतदान केंद्र के पोल्ड ईवीएम जमा कराया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने आज महिला आईटीआई रामनगर अवस्थित व्रजगृह का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम लेकर आने वाले पीसीसीपी एवं प्रेजइडिं ऑफिसर के बैठने की जगह पर लगाए गए समियाना का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड 19 के मद्देनजर कुछ काउंटर बाहर भी लगवाने के निर्देश दिए। इसके अलावे मुकम्मल साफ-सफाई की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता श्री राजीव रंजन प्रभाकर, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री नील कमल एवं कार्यपालक अभियंता भवन उपस्थित थे।
उप निदेशक जन संपर्क,
दरभंगा प्रमंडल दरभंगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …