दरभंगा लक्की ट्रेडर्स बाजार समिति NH 57 दरभंगा में आयोजित किया गया।प्रेस कॉन्फ्रेंस भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य व कविता कृष्णन की अध्यक्षता में
अब्दुल
बारी सिद्दीकी के समर्थन में सिमरी हाई स्कूल में सभा को संबोधित किया भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भटटाचार्य।
हिटलर के चेलो को परास्त करेगी जनता-दीपंकर
महागठबंधन एकजुट है एनडीए में टूट है-दीपंकर
बिहार का चुनाव आम नही खास चुनाव,यहाँ आंदोलन जैसा दृश्य-कविता कृष्णन
दरभंगा के वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय सिमरी में 86 केवटी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार #अब्दुल_बारी सिद्दीकी के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई।
सभा का अध्यक्षता इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, व संचालन भाकपा माले नेता रामबाबू साह ने किया। सबसे पहले आए हुए अतिथि को कॉमरेड जमशेद ने लाल गमछा और माला से
स्वागत किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता व भाकपा(माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि की आज बिहार में दूसरे चरण का वोटिंग चल रहा है और इसी वक्त अमेरिका में भी चुनाव चल रहा है। एक तरफ इटली के तानाशाह मुसोलिनी के नक्शे कदम पर चलने वाली डोनाल्ड ट्रंप है तो दूसरी तरफ जर्मनी के तानाशाह हिटलर के नक़्शे कदम पर मोदी सरकार चल रही है।
उन्होंने कहा दुनिया के लोगो ने कभी नही सोचा होगा कि इनके कोई चेले होंगे लेकिन दो चेले है।लेकिन जनता जिस तरह से हिटलर की हिटलरगिरी निकली उसी तरह दोनो चेले की भी हिटलरगिरी जनता निकालेगी।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए पहले कह रही थी कि नीतीश जी हमारे चेहरा होंगे लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में सिंगल ड्राइवर दिख रहा है।भाजपा ना राज धर्म निभा सकती,ना गठबंधन धर्म निभा सकती इसलिए इनका गठबंधन टूट रहा है और हमारा महागठबंधन एकजुट है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे जिस तरह से चुनाव हो रहे है इनलोगो को लगा कि कोरोना के डर से लोग वोट डालने नही जाएंगे लेकिन जानता ने कहा कि हम कोरोना से नहीं डरेंगे हम सरकार बदल के रहेंगे और इसलिए केवटी भी अपने लोकप्रिय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को विधानसभा भेजेगी।
जनसभा को सम्बोधित करते चर्चित महिला नेत्री कविता कृष्णन ने कहा कि ये चुनाव चुनाव नही आंदोलन लग रहा है।उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने जो संकल्प पत्र तैयार किया है वो आंदोलन से उपजा हुआ मुद्दा है और जब हम सरकार बनाएंगे तो उसे पूरा करने का काम करेंगे।उन्होंने समान काम का सामान वेतन का सवाल को पूरा करना महागठबंधन के पहली प्राथमिकता होगी।ये चुनाव इसलिए भी आम नही खास है।
प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि जनता से कहा कि आज मैं आपके यहां से प्रत्याशी हूं यदि आप जिताएंगे तो आपके स्वाभिमान के रक्षा करना हमारा पहला दायित्व होगा।
। सभा को सम्बोधित करने वाले में राजद जिला अध्यक्ष राम नरेश यादव, सीपीआई के मो अहमद अली तमन्ने, सी.पी.एम. नेता कॉम महेश दुबे , आईसा बिहार राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, जिला सचिव विशाल मांझी ,किसान महासभा के शिवन यादव,ऐपवा जिला सचिव सनीचरी देवी, रसीदा खातून, मधु सिन्हा, किसान नेता ईस्वर दयाल सिंह, प्रभाकर सिंह। धर्मेश यादव, लालन पासवान,सुरेंद्र पासवान ,पप्पू कुमार पासवान, शिला देवी इत्यादि शामिल थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal