Breaking News

दरभंगा डीएम एवं एसएसपी ने किया हराई पोखर एवं किलाघाट का निरीक्षण।

दरभंगा डीएम एवं एसएसपी ने किया हराई पोखर एवं किलाघाट का निरीक्षण छठ

महापर्व   2020 को लेकर जिला अधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा बाबूराम ने अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा सदर राकेश गुप्ता उपाधीक्षक दरभंगा सदर अनोज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर एवं अंचलाधिकारी सदर के साथ दरभंगा रेलवे स्टेशन अवस्थित हराई पोखर एवं सीएम कॉलेज के समीप अवस्थित किलाघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी सदर को छठ घाट की गहराई का पता लगाकर चारों तरफ से बैरेकेटिंग कराने के निर्देश दिए। कि कोई व्यक्ति पानी में डुबकी ना लगा सके उल्लेखनीय है। कि कोविड के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा। निर्देश के अनुसार इस वर्ष पानी में खड़े रहकर सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय अर्द्ध देने वालों को पानी में डुबकी लगाने से परहेज करने को कहा गया है। साथ ही 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों बीमारी एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति घाट पर ना जाने की सलाह दी गई। है जिलाधिकारी दरभंगा द्वारा भी जिले के छठ व्रतियों से अपील की गई। कि वह यथासंभव अपने घर के समीप ही छठ घाट बनाकर छठ व्रत का आयोजन करें निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हराई पोखर एवं किलाघाट पर प्रकाश एवं सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर भी उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। कि कोई व्यक्ति पानी में डुबकी ना लगा सके उल्लेखनीय है कि को भी के संक्रमण से बचाव को लेकर।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …