दरभंगा ajit kumar
singh
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा जिला दरभंगा द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत बेंता चौक स्थिति आर.बी.मेमोरियल अस्पताल के निकट स्वच्छता कार्यक्रम जिलाध्यक्ष हरि सहनी के नेतृत्व मे चलाया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सासंद गोपाल जी ठाकुर के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के निकट फैली गंदगी को साफ करने का काम किया।
इसके बाद वहाँ उपस्थित नगर निगम के सफाई कर्मी रामबाबु राम,बप्पी कुमार, सुरेन्द्र राम,मुन्ना मल्लिक,अरुण मल्लिक,विश्वनाथ मल्लिक,प्रमोद राम,संजीत राम को माननीय सासंद गोपाल जी ठाकुर ने पाग,चादर व माला से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माननीय सासंद गोपाल जी ठाकुर ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस (17 सितंबर) को सेवा सप्ताह (14-20 सितंबर) के रूप में हम सभी मनाए। उन्होंने कहा की स्वच्छता ही सेवा,जल संचय एवं संवर्धन,सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति,का हम सभी लोग संकल्प लें।प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र जी ने बचपन से ही अपना जीवन गरीबों,जरूरतमंदों को समर्पित किया,हमेशा सबका साथ,सबका विकास का मार्ग दिखाया। प्रधानमंत्री बनने के पहले दिन से जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों की सेवा कर रहे हैं।उन्होंने कहा की पार्टी पिछले 5 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप मे मना रही है और इस वर्ष भी हम सभी कार्यकर्ता उनके जन्मदिन को जिले के सभी क्षेत्रों मे जाकर सेवा सप्ताह मना रहे है। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए सेवा सप्ताह कार्यक्रम मे जुड़ने को कहा।
स्वच्छता कार्यक्रम मे नगर निगम के उप महापौर बाँबी खान,सेवा सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक सह जिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी मन्ना,डाँ मुरारी मोहन झा,वार्ड पार्षद परशुराम गुप्ता,वार्ड पार्षद आशोक साह,पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश साह,जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी,राजेश रंजन,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता,विकास चौधरी,ओमप्रकाश सिंह,संतोष पोद्दार,श्रवम महतो,अविनाश पप्पू,शंभू गुप्ता,रिंकू राम,मीना गुप्ता,मणिकांत मिश्र,सुमित झा उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal