दरभंगा:- सदर गोदाम में चावल और गेहूं भरा पड़ा है। लेकिन गरीबों की थाली सुनी है। इस महापर्व में भी यह हाल है।
सदर प्रखंड की आपूर्ति व्यवस्था का संवेदक और गोदाम प्रबंधक की मनमानी कुछ इस कदर से हावी है कि व्यवस्था बिल्कुल भी वेपटरी हो गई है। आलम यह है कि 1 दिन बाद छठ महापर्व है पर अभी तक डीलरों के पास राशि वाला अनाज नहीं पहुंच पाया है। जिसको लेकर डीलरों में समस्या बना हुआ है कि फ्री वालाअनाज बांटे तो फिर राशि वाला की मांग भी कर रहे हैं उपभोक्ता राशि वाला अनाज नहीं मिलने से उपभोक्ता डीलर पर लगा रहे हैं धांधली का आरोप। बता दें कि सदर प्रखंड के सारा मोहम्मद पंचायत के उप मुखिया विजय पासवान ने बताया कि अपने पंचायत के सभी डीलरों से बात किए कि नगद राशि वाला अनाज अभी तक क्यों नहीं वितरण कर रहे हैं तो कई डीलर ने बताया कि सिर्फ फ्री वाला अनाज भेजा है गोदाम संवेदक के द्वारा और नगद राशि वाला अनाज नहीं भेजा है। फ्री वाला अनाज बांट रहे हैं लेकिन नगद राशि वाला अनाज नहीं आया है। वही 2 दिन के बाद पोस मशीन भी ब्लॉक हो जाएगा और उपभोक्ता अनाज से वंचित हो जाएंगे। इसी सवाल को लेकर पत्रकार के द्वारा जब गोदाम प्रबंधक से पूछा गया तो गोदाम प्रबंधक आग बबूला होते हुए बोला कि उपभोक्ता डीलर के साथ कोई भी प्रकार के व्यवहार करें उससे हमें क्या मतलब मैं अपने मर्जी से कार्य करूंगा आपको जो लिखना है लिखिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वैसे भी मेरे गोदाम में आकर मुझसे पूछने का परमिशन आपको किसने दिया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal