हर साल की तरह इस साल भी पवित्र त्यौहार छठ पूजा के शुभ अवसर पर छठ घाटों की सफाई का कार्य हम लोगों द्वारा हर साल की तरह इस साल भी किया जा रहा है छठ घाटों पर आज रामबाग परिसर में जहां करीब 300 छठी मैया वृत्ति,छठ पूजा का अर्क हर साल चढ़ाते हैं

घाटों के चारों ओर सफाई का कार्य भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया चुना जंगलों की कटाई साफ-सफाई कीड़े मकोड़ों गंदगी को साफ किया गया हर साल की तरह इस साल भी आगे भी मेरे दिशानिर्देश में यह स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा इस मौके पर मैं जिला प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी दरभंगा जिला प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा अधिवक्ता तनवीर हसन एवं शकील उर रहमान जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष
जिला महामंत्री मेराजुद्दीन ताबीज जिला मंत्री फैयाज कार्यालय रखरखाव प्रभारी मोहम्मद करीम सुनीता देवी फिजा खान, मोहम्मद वारसी
कई कार्यकर्ता मौजूद थे मैं अधिवक्ता तनवीर हसन इस मौके पर आप तमाम मेरे साथी भाजपा कार्यकर्ता मिथिला के सभी सम्मानित निवासी प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रशासनिक पदाधिकारी शिक्षाविद सभी को भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से हमारी ओर से छठी मैया पूजा की हार्दिक हार्दिक बधाई शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत जय भाजपा
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal