Breaking News

मिथिला विभूति पर्व समारोह का दूसरा दिन नन्हे कलाकारों की प्रस्तुति ने लोगों का मोह लिया मन विद्यापति मिथिला विभूति पर्व समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत नटराज डांस एकेडमी के नन्हे कलाकारों के द्वारा किया गया।

दरभंगा।

मिथिला विभूति पर्व समारोह का दूसरा दिन नन्हे कलाकारों की प्रस्तुति ने लोगों का मोह लिया मन विद्यापति मिथिला विभूति पर्व समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत नटराज डांस एकेडमी के नन्हे कलाकारों के द्वारा किया गया।

एडिटर अजित कुमार सिंह DN 24 Live

बच्चों ने मैथिली गीत जय जय भैरवी की प्रस्तुति दी मां काली भद्रकाली का स्वरूप का वर्णन किया गया। इसी के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई वही विसफी के विधायक हरीभूषण ठाकुर उर्फ बिचौल को पाग चादर से सम्मानित किया गया।बीजेपी के विधायक बचौल ने कहा दुनिया की सबसे मधुर भाषा है।मैथिली इस भाषा की मधुरता एवं चर्चा दुनिया के हर कोने में होती है जब दुनिया के लोग इस भाषा के मधुरता की चर्चा करते हैं तो हम गौरव होते हैं। लेकिन मिथिलांचल की वेशभूषा संस्कृति और इसकी मधुरता को रखने के संकल्प हम धीरे-धीरे पीछे हटते जा रहा है अत्यंत दुखद है इस बात से उन्होंने मिथिला वह मैथिली प्रेमियों से अपील की कम से कम विभूति पर्व के समारोह के अवसर पर हम मैथिली प्रेमी मिथिला की वेशभूषा धोती कुर्ता पार्क एवं चादर को धारण करें दूसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलएसयू कॉलेज के प्रधानाचार्य परमेश्वर विद्यालय जाने की मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ विद्याधर मिश्र मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं बुद्धि पर समारोह के उद्घोषक हुआ कार्यक्रम संचालक पंडित कमलाकांत झा के संचालन में देर शाम कवि गोष्ठी भी आरंभ की गई।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …