दरभंगा
रिपोर्ट राजू सिंह जदयू महादलित प्रकोष्ठ के दरभंगा जिला अध्यक्ष बलदेव राम ने सदर प्रखंड के कबीरचक पंचायत में इंडस्ट्री एरिया बेहट से गढ़िया तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चल रहे पीसीसी सड़क ढलाई के निरीक्षण किए जिसमें संवेदक द्वारा सड़क को 3 इंची ढलाई देखकर वहीं जिला अधिकारी दरभंगा को दूरभाष पर योजना में चल रहे हैं अनिमिकता को शिकायत किए जिस पर डीडीसी श्री कारी महतो द्वारा विभागीय मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि अविलंब जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें मुख्य अभियंता के योजना अस्थल पहुंचने में देरी तक अध्यक्ष बलदेव राम ने अपने समर्थकों के साथ नवनिर्मित कथाकथित सड़क वहीं धरना पर बैठ गए जिसे प्रशासन हरकंप में आया और कंनिय अभियंता बालेश्वर कुमार को धरना स्थल पर भेज दिए एवं जिला अध्यक्ष श्री राम के साथ सड़क को कहीं-कहीं खोदकर जांच किया जिसमें पाया कि 3 इंची से 2/1 इंची तक संवेदक द्वारा ढलाई किया गया जिस पर जांचकर्ता कनिय अभियंता ने पुनः ढलाई वाले सड़क पर 4 इंची ऊपर से ढलाई का लिखित आदेश संवेदक को दिया धरना पर बैठने वाले ने प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सुभाष चौपाल जिला मीडिया प्रभारी बासुदेव कुमार राम कार्यालय सचिव रमई राम के अलावे गौरी यादव राजेश यादव सतनारायण मंडल आदि थे धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बलदेव राम ने कहा कि राज्य सरकार युद्ध स्तर पर राज्य में विकास कर रहे हैं लेकिन उस संवेदक घटिया काम कर सरकार को बदनाम करना चाहता है को कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
बलदेव राम
जिला अध्यक्ष जदयू महादलित प्रकोष्ठ दरभंगा
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal