किसान विरोधी सरकार के खिलाफ भारत बंद का दरभंगा एनएसयूआई समर्थन करती है
एनएसयूआई
जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा देश में विगत दिनों से किसान अपने हक व अधिकार की लड़ाई को लेकर सड़क से सदन तक धरना व प्रदर्शन कर रही है फिर भी केंद्र में बैठे बहरी गूंगी सरकार का जू तक नहीं रिंगता इसलिए भारत देश में किसान 8 दिसंबर को पुरे भारत बंद करने का ऐलान किया है जिसका दरभंगा एनएसयूआई पूर्ण समर्थन करते हुए किसानों के और किसान बेटा होने के नाते भी सड़क पर आंदोलनों प्रदर्शन करने के लिए उतरेंगे मैं देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं आप पहले एक किसान के बेटा होंगे तब चाय बाले का आपके सामने किसानों के ऊपर अत्याचार दुराचार हो रहा है फिर भी आप मुख्य वधित हैं इससे स्पष्ट हो गया है वर्तमान कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है मैं दरभंगा जिला के सभी छात्र-छात्राओं नौजवान युवाओं गरीब किसानों बड़ी बुजुर्गों से अपील करता हूं कल का भारत बंद में पूर्ण समर्थन के साथ अपने हक व अधिकार की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरे और केंद्र में बैठे अहंकार में चूर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने का शपथ लें।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal