Breaking News

किसानों के सम्मान में ट्रैक्टर से आये दरभंगा एनएसयूआई मैदान में

किसानों के सम्मान में ट्रैक्टर से आये दरभंगा एनएसयूआई मैदान में

दरभंगा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा किसानों के समर्थन में एनएसयूआई सड़क पर पुलजोर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री को अड्डानी अंबानी का झोला ढोने वाले तक बोल हुए किसान विरोधी काला कानून वापस ले वही राष्ट्रीय संयोजक शादाब अख्तर ने कहा केंद्र में बैठे सरकार किसान विरोधी सरकार है किसानों का हक व अधिकार छीन कर पूजी पतियों के चरण में डालने का काम कर रहा है विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने कहां केंद्र सरकार किसान के पक्ष में गरीब मजदूर के पक्ष में निर्णय लें और किसान विरोधी जो बिल है उसको हर हाल में वापस ले अन्यथा देश के किसान और एनएसयूआई किसान के हक व अधिकार की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेगी कॉलेज प्रभारी जीशान अहमद खान ने कहा देश के प्रधानमंत्री के पास चार चट्टे बट्टे अदानी अंबानी अमित शाह नड्डा जो देश के गरीब किसानों को भुखमरी की आड़ में डाल रहे हैं और देश के युवाओं नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसका दरभंगा एनएसयूआई घोर निंदा करती है और विरोध प्रदर्शन करती है कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार अमित कुमार दिलखुश कुमार अमरजीत कुमार जीशान अहमद खान पुलिन्दर कुमार उमर। सुधांशु कुमार अंजुम प्रिंस कुमार अमित कुमार रोहित कुमार प्रह्लाद कुमार सिन्हा अंकित कुमार सहित सही करो एनएसयूआई कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …