दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार में दिनदहाड़े हुई डकैती अपराधी फायरिंग करते हुए भागे करीब 10:00 बजे अपराधियों ने हथियार से लैस एक ज्वेलर्स शॉप में डकैती को अंजाम दिया। दरभंगा शहर का सबसे अति व्यस्त बिजनेस इलाका नगर थाना क्षेत्र स्थित अलंकार ज्वेलर्स को हथियार लेकर अपराधी दुकान पर आए इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए। फरार होने में कामयाब रहे जानकारी मिलते ही मौके ए वारदात पर पुलिस बल पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी इस घटना से बिजनेसमैन डर के साए में वही घटनास्थल से खोखा भी बरामद हुआ।
Check Also
गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।
🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। …