कमतौल थाना के सिरहौली गांव में गंगा ढाबा के पास नेपाली दारू से भरा हुआ पिकअप नम्बर BR 06 G 1877 पकड़ा गया।जिसमें सौरभ साैफी का 36 बोरा, जिसके प्रत्येक बोरा में 5 कार्टून, जिसके 1 कार्टून में 30 बोतल, प्रत्येक बोतल 300ml एवम Gorkha strong बियर 88 बोतल प्रत्येक बोतल 500 ml कुल 1664 लीटर नेपाली शराब बरामद किया गया। पिकअप वैन एवम शराब को कमतौल थाना को सौंपा गया। अभियुक्त भागने में सफल रहे।
Check Also
गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।
🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। …