1 , बहादुरपुर थाना एवं उत्पाद विभाग के सहयोग से ग्राम अम्माडीह में छापेमारी की गई। जहाँ तीन अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। करीब 650 लीटर गुड़की विनष्ट किया गया एवं 44 लीटर तैयार शराब, एक ड्रम,3 शराब चुलाने का संयंत्र,3 तसला,3 चूल्हा एवं 2 बड़ा सिलिंडर बरामद किया गया। वही मोके पर एक शराब माफिया बैजू सहनी पिता हज़ारी सहनी को गिरफ्तार किया गया। जिसे उत्पाद अधीक्षक महोदय दरभंगा ने अग्रतर कार्रवाई हेतु अपने संरक्षण में ले लिया।

2 , बिशुनपुर थाना के सहयोग से ग्राम डीहलाही में छापेमारी की गई। जहाँ से 8 लीटर देशी शराब प्लास्टिक के पाउच में पैक किया हुआ। मिला वही नौसादर का 21 पैकेट एवं इगल लिखा 14 पैकेट बरामद किया गया। वही मोके पर एक शराब माफिया संतोष कुमार पिता शिवनाथ साह को गिरफ्तार किया गया जिसे अग्रतर कार्रवाई हेतु थाने को सौंपा गया।

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal