सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में हुई सहायक समन्यकों एवं कर्मियों की महत्वपूर्ण बैठक
इग्नू में ऑनलाइन नामांकन,फॉर्म भरने तथा असाइनमेंट जमा करने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई।
सहायक समन्वयकों एवं कर्मचारियों के बीच कार्यों का हुआ बंटवारा एवं जिम्मेदारियां हुई तय
रेगुलर कोर्स करने वाले, नौकरी पेशा तथा घरेलू महिलाएं भी ले सकती हैं इग्नू में नामांकन।
सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में सहायक समन्यकों एवं कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक समन्वयक डा आर एन चौरसिया की अध्यक्षता में हुई,जिसमें सभी सदस्यों के बीच कार्यों का बँटवारा कर जिम्मेदारियां निर्धारित की गई। ज्ञातव्य हो कि विगत 20 दिनों से इग्नू केंद्र में “नामांकन जागरूकता अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान को काफी सफलता मिल रही है तथा काफी संख्या में युवा एवं व्यस्क यहाँ उपलब्ध 34 कोर्सों में नामांकन ले रहे हैं।
आज की बैठक में सहायक समन्वयकों में डा वासुदेव साहू,डा शिशिर कुमार झा,प्रो साधना कुमारी तथा प्रो अमृत कुमार झा तथा कर्मियों में डा वीरेंद्र कुमार झा,विपिन कुमार सिंह,बिंदेश्वर यादव,कमलेश कुमार, उमाशंकर,सुरेश पासवान, शशि कुमार,राजाराम पासवान तथा त्रिलोकनाथ चौधरी आदि उपस्थित थे।
सी एम कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर,डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा पीजी डिप्लोमा के 34 कोर्सों की पढ़ाई उपलब्ध है,जिसमें किसी भी अवस्था के नौकरी करने वाले,नियमित रूप से पड़ने वाले छात्र,घरेलू महिलाएं तथा पढ़ाई छोड़ चुके व्यक्ति सहित कोई भी नामांकन ले सकते हैं।