Breaking News

दरभंगा तीसरा विश्व युद्ध का कारण जल संकट मिथिला क्षेत्र का पानी एवं स्त्रोत पट्टी की हुई है

दरभंगा प्रधानाचार्य डॉ ऋषि कुमार राय ने जल की प्रसंगिकता के बारे में कहा कि तीसरा विश्व युद्ध का कारण जल संकट है एवं मिथिला क्षेत्र का पानी मीठा होने के कारण पूरे देश दुनिया की नजर यहां के पानी एवं स्रोतों पर टिकी हुई है इस हेतु यहां के जल संचय को प्रसिद्धि का साधन नहीं मानकर अपना नैतिक कर्तव्य समझना चाहिए एवं इस हेतु सामाजिक जागरूकता के माध्यम से हो रहे प्रयासों में अपनी सहभागिता को भी नैतिक दायित्व समझना चाहिए उन्होंने कहा कि इजराइल हरियाणा से भी छोटा देश है क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से वहां भौतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है लेकिन जल संकट इतना गहरा है कि वहां जो पानी की स्थिति है एवं उपयोग करते हैं उसी को संचित कर पुनः रिसायकल कर उसे उपयोग में लाया जाता जो काफी महंगा है अतः हम लोग पानी को बर्बाद नहीं करें एवं पॉलीथिन के बदले सूती झोला जाने कोई उपयोगी वस्तु का उपयोग की आदत डालें इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जल सेवी एवं अनेक पुरस्कार प्राप्त जल शक्ति संचय के क्षेत्र में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अजीत कुमार ने कहा कि भारत देश में आजादी के समय चार लाख से ऊपर तालाब थे एवं दरभंगा में 48000 तालाब थे लेकिन आज दरभंगा में तालाबों की भारी कमी है एवं भू माफियाओं द्वारा इसे बर्बाद किया जा रहा है जो काफी निंदनीय है उन्होंने कहा कि पहले यहां के तालाब के पानी से अरहर की दाल भी पकती थी एवं यहां की पानी मनुष्य को आरोग्यता प्रदान करती थी लेकिन रखरखाव निहित स्वार्थ के कारण लोग तालाब कोको भर रहे हैं जिसे रोकने हेतु जन जागरण की आवश्यकता है उन्होंने वर्षा के पानी के संचय के अनेक वैज्ञानिक तरीकों के बारे में भी विस्तार से बताया है इस कार्यक्रम में इस महाविद्यालय के प्रोफेसर सुनील कुमार चौधरी ने सैकड़ों छात्राओं को जल बचाओ जीवन बचाओ एवं पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ हेतु शपथ दिलाई इस कार्यक्रम में एनएसएस संयोजिका प्रोफेसर धर्मशिला गुप्ता ने स्वयं महाविद्यालय कर्मियों ने सभी आगत अतिथियों को ब्रिज देकर सम्मानित किया एवं इस कार्यक्रम में संगीत विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना कुमारी ने जल शक्ति से संबंधित गीत प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में डॉ ऋषि राय डॉ सीमा प्रसाद अजीत कुमार सेवा सप्ताह संयोजक आदित्य नारायण चौधरी मन्ना जी मुकुंद चौधरी प्रोफेसर प्रोफेसर सुधीर चौधरी विकास चौधरी अजय मिश्रा सुधा नंदन झा सरवन महतो अंजली पाठक अनामिका कुमारी अदिति कुमारी काजल कुमारी झलक प्रोफ़ेसर साधना ठाकुर प्रोफेसर रेखा जा प्रोफेसर निर्मला प्रोफेसर प्रोफेसर कौशिक मलिक साक्षी कुमारी निधि चौधरी प्रीति कुमारी शबनम शिवानी कुमारी नुसरत परवीन श्यामला कुमारी सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर धर्मशिला गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर निर्मला विभाग अध्यक्ष गृह विज्ञान ने किया

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …