Breaking News

स्कूली छात्र की डूबने से मौत जाले प्रखंड क्षेत्र के राढ़ी कन्या मध्य विद्यालय परिसर स्थित पोखर मे डूबने से हुई मौत

स्कूली छात्र की डूबने से मौत, लोगो ने किया सड़क जाम

दरभंगा जाले प्रखण्ड क्षेत्र के राढ़ी पश्चिमी कन्या मध्य विद्यालय के छात्र की मौत विद्यालय परिसर स्थित पोखर में डूबने से हो गई।
घटना से आक्रोशित लोगो ने जहां विद्यालय के कार्यालय कक्ष में सभी शिक्षकों को बंद कर दिया। वहीं मृतक छात्र के शव को अतरवेल-जाले पथ 97 के राढ़ी चौक के निकट रख कर बांस-बल्ला व टायर जलाकर सड़क यातायात वाधित कर दिया। घटना की सूचना पर बीडीओ राजेश कुमार, सीओ अनिल कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र ठाकुर ने मौके पर पहुँचकर सड़क जाम कर रहे लोगों से वार्ता कर जाम समाप्त कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाले उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व राढ़ी गांव निवासी जयप्रकाश झा उर्फ लड्डू बाबू का पुत्र 13 वर्षीय हिमांशु झा स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय में अष्टम वर्ग का छात्र था। वह अपने विद्यालय के कक्षा का सबसे मेधावी छात्र था। गुरुवार को मध्याह्न भोजन से पूर्व 12:30 बजे विद्यालय परिसर स्थित तालाब से उक्त छात्र का शव निकाल कर विद्यालय के बरामदा पर शिक्षक ने रखवाया। स्थानीय लोगों ने छात्र की मौत के संदर्भ में तरह-तरह की बातें कह रहे है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में मौजूद शिक्षक प्रचार्य कुशेश्वर प्रसाद मण्डल, राजकिशोर शर्मा, रामबिलास यादब व कमलेश कुमार को विद्यालय के कक्ष में ही बन्द कर उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। वहीं कुछ ग्रमीण जाले-अतरवेल मुख्य सड़क पर मृतक का शव रख कर बैठ गए। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर मौजूद बीडीओ, सीओ, बीएओ व थानाध्यक्ष ने विद्यालय के शिक्षक कमलेश कुमार समेत अन्य शिक्षकों के निलंबन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनुशंसा भेजा गया है। वहीं बीडीओ, सीओ ने घोषणा किया कि मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार चार लाख रुपए आपदा कोष से देने की घोषणा किया है। मुखिया सुनीता देवी ने आर्थिक मदद देने की घोषणा किया है। वहीं मृतक के खानदान औ सम्पूर्ण गांव में शोक की लहर दौर गई है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …