Breaking News

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार एक दिवसीय दौरा पर राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर पहुंचे औऱ परीक्षार्थियों मिले।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार एक दिवसीय दौरा पर राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर पहुंचे औऱ परीक्षार्थियों मिले।

DN 24 LIVE AJIT kumar singh

जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने बिहार सरकार व केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां छात्र एवं छात्राओं को नौकरी देने के नाम पर पैसा उगाही करने का जरिया बना दिया है सरकार लॉलीपॉप इतना बहाली की सीट देती है और फॉर्म भरने के नाम पर करोड़ो का मोटा रकम सरकार अपने जेब में रख रहे हैं जैसे राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 100 कुशल सहायक कर्मचारी के पद पर बहाल होना है इस पद के लिए राज्य के लगभग 10,000 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने आवेदन किया जिसमें शारीरिक योगिता परीक्षा में लगभग 6000 से अधिक छात्र एवं छात्राएं छठ गये लिखित में कुल 4000 हजार परीक्षार्थियों भाग लिया। ओर उसमे 3900 बच्चे को पुनः बाहर कर देंगे तो किस आधार से देश और राज्य के छात्र छात्राओ को नौकरी दे रहे हैं वही समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार ने विश्विद्यालय प्रशाशन पर आरोप लगाया है कि विवि प्रशाशन फॉरमैलिटी पूरा कर रहे हैं सभी 100 सीट का बुकिंग कर लिया होगा ये कृषि विश्वविद्यालय का इतिहास रहा है वही विवि अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने देश के प्रधानमंत्री केंद्रीय कृषि मंत्री बिहार का मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से मांग किया है कि बिहार में लाखों छात्र एवं छात्राओं बेरोजगार भटक रहे हैं जो देश का भविष्य है NSUI सरकार से अपेक्षा करती हैं नए साल का देश व राज्य के युवाओं का तोहफा के रूप में बड़े पैणाने पर नौकरी का बहाली देंगे ताकि देश व राज्य रोजगार ओर अग्रसर होगा राजन कुमार विकास कुमार भविष्य कुमार दीपक कुमार टीम उपस्थित थे।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …