Breaking News

रेल कर्मचारियों ने किया रेल ग्रीन नर्सरी का उद्घाटन स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर रेलवे मंडल द्वारा

दृष्टिहीन रेल कर्मचारी ने किया रेल ग्रीन नर्सरी का किया उदघाटन
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर रेलवे मंडल द्वारा अटेरन चौक के समीप नव विकसित ग्रीन रेल नर्सरी का हाल ही में नियुक्त दृष्टिहीन रेलकर्मी विवेक कुमार, हेल्पर (वर्क्स ) ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि इस कर्मचारी को ही इस नर्सरी के रखरखाव एवं सुरक्षा का दायित्व भी दिया गया है।
मंडल रेल प्रबंधक के इस पहल से जहां एक ओर सामाजिक रूप से उपेक्षित दिव्यांग रेल कर्मचारी की उपयोगिता स्थापित हुई है, वही नर्सरी तैयार होने से रेलवे के परिक्षेत्र में हरियाली तथा पेड़ पौधों की उपलब्धता में वृध्दि की संभावना काफी प्रबल हुई है । इस नर्सरी का विकास पिछले कई दिनों से वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) विनोद कुमार गुप्ता,वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (कार्य) श्री विकास चंद्र दत्ता के अथक परिश्रम से हो सका है । रेल परिवार की ओर से पर्यावरण को सुरक्षित एवं संवर्धित करने की इस पहल की पूरे समस्तीपुर में प्रशंसा हो रही है । साथ ही, मंडल रेल प्रबंधक के दृष्टिहीन दिव्यांग रेल कर्मचारी द्वारा ग्रीन रेल नर्सरी का उदघाटन की अनूठी पहल से समस्तीपुर मंडल के समस्त रेल कर्मियों में खुशी व्याप्त है।
उदघाटन के इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के साथ-साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक संत राम मीणा, सीनियर मंडल इंजीनियर (समन्वय) अनिल प्रकाश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(डीज़ल) महानंद झा, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (शक्ति) चंद्रशेखर, सहायक नगर इंजीनियर मिलिंद शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …