विश्व के कल्याण के लिए बाबा कुशेश्वरनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
नए साल में समस्त विश्व के कल्याण के लिए विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने शुक्रवार को बाबा कुशेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की।

संस्थान के कोषाध्यक्ष डॉ गणेश कांत झा, मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, हरि किशोर चौधरी एवं सुमन कुमार पासवान ने भी उनके साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर नए साल में सबके जीवन में सफलता, सौभाग्य और खुशी के लिए बाबा कुशेश्वरनाथ से कामना की। डॉ बैजू के बाबा नगरी पहुंचने पर श्री बाबा कुशेश्वर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विमल चंद्र खां, ललित नारायण साह, मधु कांत झा मिन्टू एवं पंडा रोशन झा आदि ने उनका भव्य स्वागत किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह वर्ष हालांकि भारतीय नहीं है, बावजूद इसके चूंकि धरती संपूर्ण जगत की माता है और इस हिसाब से समस्त विश्व कुटुम्ब है। इसलिए समस्त विश्व के कल्याण की कामना के साथ उन्होंने आज विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से बाबा कुशेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नए साल में समस्त विश्व को कोरोना महामारी के संक्रमण काल से मुक्ति मिलेगी और यह साल सभी के लिए इक्कीस साबित होगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal