Breaking News

विश्व के कल्याण के लिए बाबा कुशेश्वरनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

विश्व के कल्याण के लिए बाबा कुशेश्वरनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

नए साल में समस्त विश्व के कल्याण के लिए विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने शुक्रवार को बाबा कुशेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की।

Dn 24 live अजित कुमार सिंह

संस्थान के कोषाध्यक्ष डॉ गणेश कांत झा, मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, हरि किशोर चौधरी एवं सुमन कुमार पासवान ने भी उनके साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर नए साल में सबके जीवन में सफलता, सौभाग्य और खुशी के लिए बाबा कुशेश्वरनाथ से कामना की। डॉ बैजू के बाबा नगरी पहुंचने पर श्री बाबा कुशेश्वर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विमल चंद्र खां, ललित नारायण साह, मधु कांत झा मिन्टू एवं पंडा रोशन झा आदि ने उनका भव्य स्वागत किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह वर्ष हालांकि भारतीय नहीं है, बावजूद इसके चूंकि धरती संपूर्ण जगत की माता है और इस हिसाब से समस्त विश्व कुटुम्ब है। इसलिए समस्त विश्व के कल्याण की कामना के साथ उन्होंने आज विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से बाबा कुशेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नए साल में समस्त विश्व को कोरोना महामारी के संक्रमण काल से मुक्ति मिलेगी और यह साल सभी के लिए इक्कीस साबित होगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …