दरभंगा
शनिवार को दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के निकट नगर निगम के संविदा कर्मचारी ने बेला दुर्गा मंदिर के पास पहुंचकर टिंकू पासवान को घर से खींचकर मारपीट की और उसे मारते हुए। दुर्गा मंदिर तक ले आया और 1 से 48 वार्ड के गाड़ी के साथ मजदूर पहुंचे। बेला और बेला दुर्गा मंदिर के पास सभी गाड़ी को बीच रोड पर लगाकर गाड़ी खड़ा कर दिया। वहां के आक्रोशित लोगों ने टिंकू पासवान के पिटाई के विरोध में रोड जाम कर दिया। तथा टायर जलाकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया। लोगों का कहना था कि नगर निगम कर्मी के साथ शुक्रवार को झड़प हुई और मारपीट हुआ था। लेकिन नगर निगम के कर्मचारी ने शनिवार को सुबह सभी गाड़ी को दुर्गा मंदिर के पास लगाकर टिंकू पासवान को घर से खींचते हुए जमकर मारपीट की इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने रोड जाम किया रोड जाम होने की वजह से लोगों का आना जाना बंद हो गया। रोड जाम हटाने के लिए पुलिस ने काफी लोगों को समझाया लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। रोड जाम हटाने को लेकर वही पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को वहां से हटाया और रोड जाम को क्लियर करवाया आंदोलनकारियों का मांग था कि निगम के जो भी कर्मचारी सुबह सुबह आकर यहां मारपीट किए हैं। उन्हें नगर निगम की ओर से उन पर कार्रवाई की जाए वही नगर निगम के 6 से 7 गाड़ी का शीशा टूटा हुआ नजर आया।

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal