दरभंगा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह को बुके भेंट कर नव वर्ष की हार्दिक बधाई दिए
वहीं जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार कुलपति महोदय से विभिन्न कॉलेजों की समस्याओं से अवगत सहित सीएम विधि महाविद्यालय में मंडरा रहे खतरों को निशपादन करने और ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय को नया साल में नया मिशाल का कायम करने का अपेक्षा कुलपति महोदय से किये कुलपति महोदय ने कहा एनएसयूआई को विश्वास दिलाते हुए कहा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नए साल में नए अंजाम तक पहुंचाने में विश्वविद्यालय प्रशासन कोई कोर कसर नही छोड़ेगा जितना मेहनत करना पड़े विवि परशाशनकरने को तैयार है। मीडिया प्रभारी सुमित राय ने कहा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार का अपेक्षा को ध्यान में रखते हुए माननीय कुलपति महोदय विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का दौरा किए पुस्तकालय और सेंट्रल लाइब्रेरी सहित जगह दौरा किए और विधि व्यवस्था को तंदुरुस्त करने का आदेश दिए जो दरभंगा एनएसयूआई का नया साल में पहली सफलता है सुमित कुमार किशोर कुमार कुणाल कुमार राहुल कुमार सहित टीम उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal