कमिश्नर को गर्म जोश के साथ स्वगात ऒर अभिनंदन
दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में टीम के साथ दरभंगा कमिश्नरी के नए कमिश्नर राधेश्याम शाह को बुके भेंट कर स्वागत ओर अभिनंदन किये
वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा नए साल में नए कमिश्नर से कमिश्नरी के जनताओ बहुत अपेक्षा किया है दरभंगा एनएसयूआई को भी पूर्ण विश्वास है जनताओ के प्रति खःडे उतरेंगे वही प्रभारी जीशान खान ने कहा कमिश्नर साहब से मिलने के बाद यह महसूस हो गया है की कितने सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति हैं हम लोग यह सोच रहे थे कि कमिश्नर साहब मिलेंगे या नहीं मिलेंगे पूरी टीम से मिले बहुत-बहुत आभार उपस्थिति मीडिया प्रभारी सुमित राय जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव राजीव कुमार सिंह कॉलेज प्रभारी जीशान अहमद खान कॉलेज अध्यक्ष मुकुल कुमार चौधरी कुणाल कुमार सिन्हा घूमर राहुल रंजन दिलखुश कुमार पंकज कुमार विरेंद्र कुमार सहित दर्जनों टीम उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal