Breaking News

बहादुरपुर  सीपीआई अंचल परिषद बहादुरपुर के आह्वान पर सैकड़ों किसान मजदूरों द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो एवं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (DN 24 LIVE) — अजित कुमार सिंह

बहादुरपुर  सीपीआई अंचल परिषद बहादुरपुर के आह्वान पर सैकड़ों किसान मजदूरों द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो एवं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आंदोलन तीनों कृषि कानून वापसी वापसी 2020 बिजली बिल कानून की वापसी सरकारी मूल्य पर किसानों के धान का क्रय एवं भुगतान बाढ़ सुखाड़ का स्थाई निदान बाढ़ राहत एवं फसल क्षति मुआवजा का अविलंब भुगतान सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड एवं राशन मुहैया करवाने सभी वंचितों को पेंशन भुगतान करवाने दशरथ पट्टी रामभद्रपुर सहित सभी को वास गीत पर्चा एवं बटाईदार आवेदन का तत्काल निष्पादन मनरेगा प्रधानमंत्री आवास नल जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की जांच करवाने किसानों को सस्ते दर पर खाद बीज कृषि यंत्र एवं बोरिंग उपलब्ध करवाने ठंड से बचाव हेतु अलाव एवं कंबल का वितरण कराने दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने राजस्व माफी बंद सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र को चालू करवाने देकुली सिसौनी सहित सभी टूटे सड़कों एवं पुलों का निर्माण करवाने हेतु प्रारंभ किया गया उपयुक्त मांगों को पूरा करवाने हेतु सीपीआई बहादुरपुर अंचल परिषद के नेता आनंद मोहन शिव कुमार सिंह हर्ष राजवर्धन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं उक्त अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं बिहार की भाजपा में नीतीश कुमार की भ्रष्ट सरकार लगातार देश में अधिकारी एवं भ्रष्टाचार को बढ़ा रहे हैं ऊपर से सार्वजनिक उद्योगों को बेच कर लोगों को बेकार बना रही है तमाम जन हितेषी सुविधाओं की समाप्त किया जा रहा है किसान ₹1000 धान बेच रहे हैं परंतु उनका धान क्रय नहीं किया गया तीन कृषि कानून लाकर आज हम किसानों का उद्योगपतियों के हाथों गिरवी लगाने का काम कर रही है सभा को सीपीआई राज्य परिषद सदस्य शत्रुघ्न झा जिला कार्यकारिणी सदस्य अंचल सचिव विश्वनाथ मिस्र कार्यकारिणी सदस्य राजीव चौधरी हरे कृष्णा राम वीरेंद्र झा ध्रुव महासेठ वकील साह रामेश्वर सदा सुनीता देवी हेमंत कुमार झा सुनीता यादव चंद्रकला देवी सुनैना देवी मीरा देवी फुलो देवी सविता देवी मंजू राम आदि नेताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ मिश्र कर रहे थे !
विश्वनाथ मिश्र अंचल सचिव बहादुरपुर

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …