Breaking News

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दरभंगा के क्रिकेट खिलाडियों के चयन के लिये गठित तीन सदसीय समिति द्वारा दरभंगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का लीग मैच फरवरी से शुरू होगी। ( DN 24 LIVE)– अजित कुमार सिंह

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दरभंगा के क्रिकेट खिलाडियों के चयन के लिये गठित तीन सदसीय समिति द्वारा दरभंगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का लीग मैच फरवरी से शुरू होगी। यह निर्णय बीसीए द्वारा नामित वरीय खिलाड़ी दिनेश राय की अध्यक्षता में लिया गया। इसके पूर्व जिले के सभी क्लब का रजिस्ट्रेशन 22 जनवरी तक कराने का निर्णय किया गया । रजिस्ट्रेशन के आवेदनों की स्कूटनी 24 जनवरी तक संपन्न करा लेने का भी निर्णय किया गया।क्लब एवं खिलाड़ि रजिस्ट्रेशन फीस पांच सौ रुपए रखी गयी है।कोरोना काल को लेकर रुके गत लीग मैच संपन्न करा लेने का भी निर्णय लिया गया है। क्लब के रजिस्ट्रेशन का फॉर्म दरभंगा में विशाल कुमार (दल्लू)एवं राजीव कुमार तथा लहरिया सराय के लिये देवनंदन झा एवं मो शमशी से प्राप्त किया जा सकता है। । इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए 700 451 759 9 पर संपर्क कर सकते हैं। इस बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गठित 3 सदस्य समिति के सदस्य दिनेश कुमार राय, पवन सिंह और विशाल कुमार ,वरीय खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह ,ललन सिंह, सुभाष सिंह ,नरेश राय, प्रदीप गुप्ता, पवन सिन्हा ,मुकेश कुमार, राजीव कुमार , मंटू यादव आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …