Breaking News

 दरभंगा एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट की सुविधा में बढ़ोतरी को लेकर जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में बैठक की गई।

 

दरभंगा एयरपोर्ट पर की गई बैठक

*एयरपोर्ट पर पार्किग की होगी व्यवस्था*

दरभंगा एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट की सुविधा में बढ़ोतरी को लेकर जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में बैठक की गई।
बैठक में

DN 24 LIVE अजित कुमार सिंह

निर्णय लिया गया कि एन.एच. दरभंगा-जयनगर पथ के सामान्तरण में 800 फीट लम्बा एवं 20 से 25 फीट चौड़ा वाहन पार्किग बनाया जाएगा। पार्किंग के लिए भूमि चिन्ह्ति करने के निदेश दिये गए। एन.एच के बगल में टेम्पू स्टैण्ड बनाने के लिए अंचलाधिकारी, सदर को एवं यात्री शेड बनाने के लिए कार्यपालक अभियंता, एल.ए.ई.ओ.-1 को तुरंत प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
एयरपोर्ट को तत्काल मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से माननीय विधान पार्षद संजय झा द्वारा बैट्री वाला 02 ट्राई-साईकिल उपलब्ध कराया गया है, जिसका उपयोग होमगार्ड के जवान द्वारा दिव्यांग, गर्भवती महिला एवं बुजूर्ग लोगों को सड़क से हवाई अड्डा तक पहुँचाने के लिए किया जाएगा। अगर यह उपयोगी सिद्ध होगा तो 10 ट्राई-साईकिल और उपलब्ध कराया जाएगा।
एयर पोर्ट के पीछे सकरी की ओर एन.एच से सटे 31 एकड़ जमीन चिन्ह्ति करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया है। इसके अतिरिक्त दरभंगा एयरपोर्ट पर मखाना व्यंजन एवं मिथिला पेंटिग के लिए 10 फीट x 10 फीट का 02 स्टॉल उपलब्ध कराने हेतु एयरपोर्ट ऑथरिटी से अनुरोध किया गया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एयरपोर्ट के चिन्ह्ति किये जाने वाले भूमि का मुआयना भी किया गया।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी सदर एवं बहादुरपुर, कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक अभियंता एल.ए.ई.ओ.-1 उपस्थित थे।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …