ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलपति बनाए गए हैं।
पाटलिपुत्र

यूनिवर्सिटी के कुलपति जी सी आर जायसवाल द्वारा दिए गए त्यागपत्र की स्वीकृति के बाद महामहिम कुलाधिपति के संयुक्त सचिव श्री राम अनुग्रह नारायण सिंह के हस्ताक्षर से निर्गत अधिसूचना के अनुसार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस अधिसूचना से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय महकमा में खुशी ब्याप्त है। प्रतिकुलपति प्रो डौली सिन्हा, कुलसचिव डा मुश्ताक अहमद , अध्यक्ष यूनिवर्सिटी मीडिया सेल प्रो रतन कुमार चौधरी, अध्यक्ष छात्र कल्याण डा अशोक कुमार झा, निदेशक दूरस्थ शिक्षा प्रो अशोक कुमार मेहता कुलानुशासक प्रो अजय नाथ झा सहित कई पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने कुलपति प्रो सिंह को बधाई दी है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal