Breaking News

 प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा मे “परिचयात्मक वर्ग” का आयोजन। ( DN 24 LIVE) — अजित कुमार सिंह

प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा मे “परिचयात्मक वर्ग” का आयोजन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ मदन मोहन मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। स्नातकोत्तर सत्र 2018-20 के विद्यार्थियों की विदाई एवं सत्र 2020-22 के विद्यार्थियों का सत्रारंभ के मौके पर यह आयोजन किया गया।

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के उपरांत पुनः 4 जनवरी से एस ओ पी मानक के आलोक में पठन- पाठन आरंभ हुआ है। आज प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-22 का वर्गारंभ भी किया गया। कार्यक्रम का आरंभ तृतीय सेमेस्टर के छात्र गोविंद कुमार झा द्वारा स्वस्ति वाचन से हुआ। विभागाध्यक्ष डा अयोध्यानाथ झा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और नवागंतुक छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ करते हुए सभी छात्रों के भविष्य की मंगल कामना की। विषय वस्तु को प्रतिपादित करते हुए उन्होंने कहा कि प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति के छात्र कभी भूखे नहीं रह सकते। इस विषय में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह विषय इतिहास का सृजन करता है और साहित्यिक स्रोत के साथ पुरातात्विक स्रोतों को जोड़ कर इतिहास की रचना करता है। इस मौके पर शोधार्थियों सहित सभी छात्र- छात्राएं अपना परिचय प्रस्तुत किए । इस मौके पर पूर्व विभागाध्यक्ष सह कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए निरंतर अभ्यास और अध्ययन के लिए प्रयत्नशील रहने के लिए कहा। वरीय इतिहासकार डॉ अवनींद्र कुमार झा ने शोधपरक दृष्टि जागृत कर लगातार शोध कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इनके अलावे डॉ रामकुमार मिश्र और डॉ सुशांत कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए जीवन पथ में आए सभी कठिनाइयों से लड़ते हुए आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। विभाग के शोधार्थी मुरारी कुमार झा (पुरातत्व) ने उनके द्वारा दरभंगा में लगातार किए जा रहे कार्य अनुभव को साझा करते हुए कहा कि “मनुष्य अपने कर्मों से जाना जाता है, नामों से नहीं” इसीलिए सदा कार्य करते रहें। धन्यवाद ज्ञापन डा प्रतिभा किरण ने किया। इनके अलावा शोधार्थी गौतम प्रकाश, अंजू कुमारी, डॉ स्तुति कुमारी, डॉ गुड़िया कुमारी, अभय चन्द्र यादव सहित पुष्पांजलि कुमारी, प्रगति कुमारी, प्रभाकर कुमार, कृष्णा कुमार, सुभाष कुमार आदि ने भी अपने अपने अनुभव साझा किये। चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र – छात्राओं को अध्यक्ष डॉ मिश्र ने विदाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शंकर झा के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया, साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस मौके पर सोभा कुमारी, कोमल कुमारी, प्रियंका कुमारी, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, मधु कुमारी, आफताब आलम, राजनंदनी कुमारी, कर्म वीर सहित सभी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …