Breaking News

दरभंगा जिला बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निधि समर्पण अभियान हेतु निकाला जागरूकता अभियान  

दरभंगा जिला बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निधि समर्पण अभियान हेतु निकाला जागरूकता अभियान

स्थान दरभंगा मनोकामना मंदिर के प्रांगण से प्रातः 10:00 बजे बजरंग दल के जिला संयोजक राज प्रकाश मधुकर की अध्यक्षत मैं और मिलन केंद्र प्रमुख सुमित कुमार राय के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान निकाला गया इस मौके पर राम जी का रथ गाजे-बाजे के साथ जय श्री राम के नाम के साथ राम भक्त उत्साह के साथ जागरूकता अभियान चलाया मौके पर बजरंग दल के जिला सिंगरौली प्रकाश मधुकर ने कहा पूरे विश्व भर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं संघ विचार परिवार की ओर से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह समर्पण अभियान चलाया जाएगा इसके निमित्त दरभंगा जिला के अंदर भी 15 जनवरी से 27 फरवरी तक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता और संग विचार परिवार की ओर से इस कार्य को चलाया जाएगा इसमें सभी राम भक्तों सनातन परिवार श्रद्धा से अपना सहयोग करेंगे मधुकर ने कहा इस कार्य के निमित्त ₹10 ₹100 और हजार रुपया का कूपन का व्यवस्था किया गया है जो व्यक्ति जितना दान कर सकते हैं उसका यह कूपन की व्यवस्था की गई है यह कूपन की व्यवस्था 10 100 और 1000 का इसलिए किया गया है कि इस राम मंदिर के निर्माण में पूरे सनातन परिवार का अटल सपना रहा विश्व हिंदू परिषद का सपना साकार हुआ और इस राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा सहयोग उन लोगों का रहा जिनका कार्यवाह में बलिदान हुए इसलिए उस परिवार तक का सहयोग होना चाहिए शहर के एक एक परिवार गांव के एक एक परिवार और नीचे स्तर तक इस राम मंदिर निर्माण में सहयोग मिले इसलिए ₹10 का भी कूपन रखा गया है आप सभी राम भक्तों से निवेदन इस अवसर को भूले ना और मौका को छोरे ना रामलला के वास्ते खाली करो रास्ते राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे निधि संग्रह की करो तैयारी आ रहे हैं या यात्रा मनोकामना मंदिर से प्रारंभ हुई और दरभंगा लहरिया सराय पूरा भ्रमण हुआ इसमें ना का नंबर दो वार्ड नंबर 7 के शनिदेव मंदिर समिति के द्वारा भव्य स्वागत और प्रभु श्री राम का पूजा अर्चना किया गया वही भटियारी सराय में राम भक्तों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया गौशाला के पास राहुल जी की अध्यक्षता में महिलाओं को इस द्वारा भगवान श्री राम की पूजा अर्चना और भव्य स्वागत किया गया नीम चौक जिला घाट पर राम भक्तों के द्वारा स्वागत किया गया भगवाधारी इस मौके पर उपस्थित जिला वार्ड संयोजक पंकज भारी नगर संयोजक दिनेश कुमार नगर सहसंयोजक मोहनबाड़ी गोरक्षा प्रमुख विजय देव बादल बारी बमबम कुमार सनी कुमार राजीव रंजन प्रियांशु राज बादल बारी चंदन वर्मा अविनाश राष्ट्रवादी संतोष भगत राहुल कुमार एवं दो से तीन दर्जन कार्यकर्ता इस कार्य में इस जागरूकता अभियान में शामिल हुए।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …