क्षेत्रीय फिल्मों और कलाकार के विकास पर ध्यान दे सरकार
प्रमंडल स्तर पर फिल्म क्लब के हो निर्माण
मैथिली फिल्म अकादमी ने उठायी मांग
विस्तारित बैठक आयोजित

दरभंगा: मैथिली फिल्म अकादमी,दरभंगा की बैठक कामेश्वर नगर स्थित चौरंगी परिसर में डॉ सत्येंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर से राज्य सरकार से क्षेत्रीय फ़िल्म निर्माण को गति देने के लिए फिल्म निगम को व्यवस्थित करते हुए फ़िल्म निर्माण को बढ़ावा देने और कलाकारों के विकास को लेकर ठोस नीति बनाने, प्रमंडल स्तर पर फ़िल्म क्लब बनाने के साथ -साथ फिल्म सेंसर बोर्ड का केंद्र बिहार में बनाने की मांग,बैठक में प्रस्ताव पारित कर बिहार सरकार से किया.
बैठक में मैथिली सिनेमा के सफर को आगे बढाने में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों पर बॉयोग्राफी बनाने और इस वर्ष नाट्य-फ़िल्म महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया.बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज आवश्यकता है मिथिला के लोक गाथा,नृत्य,रंगमंच और पुराने साहित्य को फिल्म और धरावाहिक के माध्यम से व्यापकता देने की जिससे उस कला से जुड़े कलाकारों को भी जीविका मिल सके. वक्ताओं ने कहा कि डीडी मिथला चैनल के आने से क्षेत्रीय कलाकारों का पलायन को रोकने में बल मिलेगा।
बैठक में शशि मोहन भारद्वाज, रवि श्री खण्डेलवाल,शशि भूषण शशि,डॉ कमला नन्द झा शास्त्री,राजेश कुमार टिंकू,विजय कुमार श्रीवास्तव,रिंकू कुमार यादव,मानस कुमार सिंह,सुमित झा ,मनोज कुमार झा आदि ने विचार रखा. बैठक का संचालन वरुण कुमार झा और धन्यवाद ज्ञापन मुरारी मोहन ने किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal