Breaking News

दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद सि.एम. विधी महाविद्यालय ईकाई द्वारा

दरभंगा

अजित कुमार सिंह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सी.एम.विधि महाविद्यालय इकाई द्वारा विधि प्रथम खण्ड में नामांकन में हो रहे समस्या को लेकर एक ज्ञापन विधि महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा गया, इस प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,कॉलेज मंत्री अतुल चौधरी, सह मंत्री कौशल कुमार, एसएफडी प्रमुख कुणाल कुमार शामिल थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि नामंकन में छात्रों को मेघासुची में नाम आने के बाबजूद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, बहुतायत ऐसे छात्र है जो अन्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय से आये है जिनके पास महाविद्यालय परित्याग पत्र (सीएलसी) किसी कारणवश नही है, वैसे छात्रो को नामंकन महाविद्यालय में लिया जाए एवं वैसे कागजात जो नामांकन के समय वह प्रस्तुत नही कर पा रहे हैं, वह नामंकन के उपरांत तय सिमय सिमा में महाविद्यालय में जमा करेंगे, साथ ही वैसे छात्र जिनका कटऑफ़ प्रक्रिया के बाबजूद मेघासुची में किसी कारणवश नाम नही आया है , दूसरी सूची में वैसे छात्रों का नाम भी प्रकाशित किया जाए, इस बाबत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बदरे आलम खान ने कहा कि नामंकन में छात्रो को किसी प्रकार की असुविधा नही होगी, जो भी कठिनाई है उसे दूर किया जाएगा।
इस अवसर पर कृष्णा कुमार, नवनीत रंजन, अमित कुमार, संजय कुमार , कृष्णा कुमार आदि छात्र उपस्थित थे।

Check Also

 जनता के दरबार में डीएम ने किया कई समस्याओं का निवारण  

🔊 Listen to this   जनता के दरबार में डीएम ने किया कई समस्याओं का …

17:44