दरभंगा
गृह रक्षा वाहिनी जिला के समादेष्टा मनोज कुमार नट ने दरभंगा पहुंचकर गृह रक्षा वाहिनी जवानों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

1 बिहार गृह रक्षा वाहिनी द्वारा गृह रक्षकों के टर्न आउट पुनः नामांकित अंकित एवं कर्तव्य पर प्रतिनियुक्ति गृह रक्षक बलो के टर्न आउट एवं अनुशासन में सुधार हेतु प्रतिदिन अभ्यास कराए जाने की आवश्यकता है इस आशय की सूचना का प्रचार प्रसार सभी गृह रक्षकों के बीच किया जाएगा ताकि गृह रक्षक बल की दक्षता वृद्धि एवं आम जनों के बीच उनकी छवि को सुधारा जा सके जो गृह रक्षक अनुपालन नहीं करेंगे।उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस हेतु। विशेष अभियान चलाकर गृह रक्षकों के शरीर हाव भाव पोशाक पर वरीय पदाधिकारी के अभिवादन तथा कर्तव्य पर मुस्तैदी बनाए रखने हेतु प्रचार प्रसार किया जाए।
2 गृह रक्षकों के बीच अनुशासन कायम करना आम नागरिकों में गृह रक्षा वाहिनी संस्था के प्रति विश्वास समाज में गृह रक्षक बलों की उपयोगिता एवं महत्व को स्थापित करने हेतु यह आवश्यक है। कि गृह रक्षकों का नैतिक , चरित्र , शारीरिक , हावभाव आम नागरिक से व्यवहार कर्तव्य के प्रति निष्ठा एवं सजगता तथा अनुशासित रहकर बड़े पदाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन स-समय पर किए जाने के संबंध में सभी नाम अंकित पुनः नाम अंकित कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों कर्मी कार्यालय में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक को अच्छे अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया जाएगा।
3 गृह रक्षकों का वर्दी एवं पोशाक सभी गृह रक्षकों को अभी निर्धारित मापदंड के अनुरूप पोशाक एवं साजो सामान धारण करेंगे। इस हेतु नाम अंकित प्रतिनियुक्ति गृह रक्षकों का वर्दी कीट पैरेट कराया जाएगा। गृह रक्षक लापरवाही अनुपालन सुनिश्चित नहीं करेंगे। उनके प्रति कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
4 गृह रक्षक के समस्याओं का निदान तथा उनके समस्याओं के निदान हेतु सुलभता से उपलब्ध रहना। इस हेतु प्रत्येक माह की 10 तारीख को एक सभा का आयोजन बिहार गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कादीराबाद दरभंगा में किया जाएगा। ताकि गृह रक्षकों के समस्याओं से रूबरू होकर त्वरित निष्पादन किया जाएगा। इस आशय का प्रचार प्रसार वित्तह स्तर पर किया जाएगा। गृह रक्षक बल को बुलाने सभा कराने से पूर्व विभाग सरकार द्वारा कोविड-19 के विरोध जारी दिशानिर्देश का अक्षरश अनुपालन किया जाएगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal