Breaking News

दरभंगा में बढ़ते अपराध के खिलाफ भाकपा(माले) -इंसाफ मंच का प्रतिवाद मार्च।

दरभंगा में बढ़ते अपराध के खिलाफ भाकपा(माले) -इंसाफ मंच का प्रतिवाद
मार्च।

दरभंगा news 24 live अजित कुमार सिंह

सफी आलम, दीपक चौरसिया, सुरेंद्र सदा हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल कराए दरभंगा एसएसपी- भाकपा(माले) भाजपा-जदयू की सरकार अपराधियो को दे रही सरक्षण- इंसाफ मंच दरभंगा में बढ़ते अपराध, हत्या,महिला उत्पीरण, सुरेंद्र सदा, दीपक चौरसिया, सफी आलम हत्याकांड की स्पीडी ट्रायल करवाने, हत्यारो को गिरफ्तार करवाने, बिशनपुर थाना कांड संख्या 113-/20 के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज भाकपा(माले)- इंसाफ मंच के संयुक्त बैनर तले पोलो मैदान से लहेरिया सराय टावर तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर नीतीश सरकार व दरभंगा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेवाजी की गई।

प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व इंसाफ मंच के नेयाज अहमद, भाकपा(माले) के देवेन्द्र कुमार, प्रिंस राज, हरि पासवान, प्रवीण यादव, शिवन यादव, साधना शर्मा कर रही थी।

लहेरियासराय टावर पर ऐपवा जिला अध्यक्ष साधना शर्मा की अद्यक्षता में आयोजित सभा को सबोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद में कहा कि बिहार व दरभंगा जिला में अपराध की घटना में काफी बृद्धि हुई है। भाजपा-जदयू सरकार अपराधियो को सरक्षण दे रहे है। जिसके चलते अपराधियो का मनोबल और बढ गया है। और हत्या लूट, बलात्कार कांड में बृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि जिला में बढ़ते हत्या की घटना में एसएसपी की भूमिका संदिग्ध है। जिसके चलते आज तक हत्यारा दरभंगा पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
वही नेयाज अहमद ने कहा कि आज भी मोहम्मद सफी के हत्यारा पुलिस गिरफ्त से बाहर है। और जिला प्रशासन चुप बैठी हुई है। उन्होंने सरकार से दरभंगा एसएसपी पर करवाई की मांग करते हुए मोहम्मद सफी के हत्यारो पर स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारो को सख्त से सख्त सजा दिया जाय।

इस अवसर पर भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि हत्यारो को पकड़ने के बजाय दरभंगा पुलिस उन्हें सरक्षण दे रही है। सुरेंद्र सदा हत्याकांड के कई दिन हो गए लेकिन आज तक हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसके कारण प्रशासन के खिलाफ स्थानीय स्तर पर लोगो मे गुस्सा काफी बढ़ गया है। श्री कुमार ने सुरेंद्र सद्दा के हत्यारो पर स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की है। वही भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य हरि पासवान में कहा कि दीपक चौरसिया के हत्यारा आज भी खुले घूम रहे है जिसके चलते आम लोगो मे भय का माहौल है। अगर जल्द से जल्द हत्यारो की गिरफ़्तारी नही होती है तो भाकपा(माले) आंदोलन को और उग्र करेगी। उन्होने दरभंगा एसएसपी से दीपक के हत्यारो पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग की है। वही ऐपवा जिला अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा कि लगातार दरभंगा में महिला उत्पीरण की घटना बढ़ रही है। लेकिन जिला प्रशासन सोई हुई है। कमतौल, हरलाखी, दरभंगा शहर में महिला उत्पीरण के मुकदमा में अभी तक अपराधियो की गिरफ्तारी नही हुई है। अगर जल्द से जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी नही होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस अवसर पर आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, सूर्य नारायण शर्मा, शिवन यादव, त्रिवेणी यादव, प्रवीण यादव, मिथिलेश भगत, उदय शर्मा, रीता साह, पप्पू पासवान, मोहम्मद आजम खान, आइसा नेता संदीप कुमार, राजू कर्ण, शम्स तबरेज, अमीर एकलाख, गोलू कुमार सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …