Breaking News

सी एम कॉलेज,दरभंगा में खुलेगा अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण का उपकेंद्र

सी एम कॉलेज,दरभंगा में खुलेगा अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण का उपकेंद्र

 

दरभंगा news 24 live अजित कुमार सिंह

प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में शिक्षकों की हुई बैठक में लिया गया महत्त्वपूर्ण निर्णय संस्कृत विभाग के तत्वावधान में होगा 18 फरवरी से 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन
सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में शिक्षकों की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 18 फरवरी,2021 से महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के तत्वावधान में 10 दिवसीय “संस्कृत संभाषण शिविर” का आयोजन महाविद्यालय में किया जाएगा,जिसमें सरलता से संस्कृत में वार्तालाप का अभ्यास कराया जाएगा। बैठक में प्रो इंदिरा झा,प्रो मंजू राय,डा आर एन चौरसिया,डा अमरेंद्र शर्मा,डा संजीत कुमार झा,डा अखिलेश कुमार विभू, प्रो दिवाकर सिंह,डा हीरालाल साहनी,मो अफजल,विपिन कुमार सिंह आदि ने भाग लिया।
शिविर हेतु विभागीय प्राध्यापक डा संजीत कुमार झा को संयोजक बनाया गया। बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान (केंद्रीय विश्वविद्यालय),नई दिल्ली द्वारा सी एम कॉलेज,दरभंगा में अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण का उपकेंद्र खोलने हेतु आवेदन भेजा जाए। इस संबंध में केंद्रीय विश्वविद्यालय के अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण के केंद्र प्रभारी डा रत्न मोहन झा तथा अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र सी एम साइंस कॉलेज,दरभंगा के समन्वयक डा अशोक कुमार झा से प्रधानाचार्य की सकारात्मक वार्ता भी हुई। बैठक में संस्कृत संभाषण कि प्रशिक्षिका अंशु कुमारी भी उपस्थित थी।
इस कार्य हेतु विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डा अशोक कुमार झा ने सहमति प्रदान करते हुए शुभकामना व्यक्त किया,जबकि प्रधानाचार्य एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष ने अपना पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। संयोजक ने बताया कि शिविर हेतु 60 प्रतिभागियों का पंजीयन किया जाएगा,जबकि आज पहले दिन ही 15 से अधिक शिक्षकों एवं छात्रों ने अपना पंजीयन करवाया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …