Breaking News

बहादुरपुर प्रखंड के रामभद्रपुर पंचायत अंतर्गत रामभद्रपुर गांव में ग्रामीण युवा के द्वारा खेल कूद एवं साहित्य की विभिन्न प्रतियोगिताओं का प्रशिक्षण।

बहादुरपुर प्रखंड के रामभद्रपुर पंचायत अंतर्गत रामभद्रपुर गांव में ग्रामीण युवा के द्वारा खेल कूद एवं साहित्य की विभिन्न प्रतियोगिताओं का प्रशिक्षण

 

दरभंगा news 24 live अजित कुमार सिंह

दिनांक 18 जनवरी से 24 जनवरी तक गांव के बच्चो के बीच खेल – कूद एवम् साहित्य की विभिन्न प्रतियोगिताओं का संगम “बाल उत्सव” के दूसरे दिन आज सेब दौर और गणित दौड़ की प्रतियोगिता गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। आज गणित दौड़ के विभिन्न वर्गो में से अंबर कुमार झा, यशवंत कुमार एवं पिंटू साह तथा सेब दौड़ में संयुक्त रूप से ज्योति कुमारी एवं अंकुश कुमार, आंचल कुमारी एवं रोहित दास, आकांक्षा ठाकुर एवं रंजन पंडित ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान सुनिश्चित किया
इस “बाल उत्सव” के संयोजक हरिओम झा ने कहा कि इस लॉकडाउन की अवधि में शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों की बाधित होने से बहुत से बच्चे प्रभावित हुए। गांव के प्रतिभाओं को सम्मान मिलने से व बच्चो के बीच इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। हमारी प्रयास रहेगी कि अगले आयोजन से इस कार्यक्रम को विस्तार कर पंचायत एवम् प्रखंड स्तर पर रूपरेखा तय की जाय। उन्होंने कहा कि इस विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी सफल प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के दिन प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान तथा सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

कार्यक्रम के संचालन में मुख्य भूमिका निभा रहे शेखर झा ने कहा कि गांव के बीच इस तरह का आयोजन सराहनीय है, बच्चो ने जिस तरह से कार्यक्रम को लेकर अपनी उत्साह जाहिर की है वह निश्चित ही कार्यक्रम की सफलता का परिचायक होगी। सभी बच्चो को कोविड के नियमो का पालन करना और करवाने की पूर्ण व्यवस्था की गई है।

आयोजन में मुख्य भूमिका में रामलखन झा ने कहा कि विगत कई वर्षों से मन में इस तरह की कार्यक्रम होने की इच्छा रहती थी मगर संभव नहीं हो पाता था, इस तरह के आयोजन के आकस्मिक चर्चा पर कुछ युवाओं ने मिलकर इसको प्रतियोगिता का रूप दिया और इसके सफल आयोजन को लेकर हम सब विगत कुछ सप्ताह से प्रयासरत है। ग्रामीण का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा निश्चित रूप से यह आयोजन के नव परम्परा का रूप लेगी। हम सभी नियमों का पालन हो इसके लिए एक टीम का गठन किया है जो हर हिस्से पर पैनी नज़र रखेगी।
ग्रामीण युवा हेमकांत झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पूरे गांव में उत्सव का माहौल है बच्चे एवम् अभिभावक सब इससे जुड़े है व कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उत्साहित है। पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है निश्चित ही इससे गांव में छुपी प्रतिभाओं को मंच मिला है।
आज के इस कार्यक्रम में ईश्वर, राघव, छोटू, गोविंद, चंदन, अमित, हेमकांत, विकास, रौशन, दीपक, चक्रधर, कन्हाई, मोहन, दिवाकर, मनोहर, संतोष मिश्र, पंकज सहित सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी, अभिवावक व बच्चे उपस्थित रहे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …