दरभंगा
मब्बी ओपी थाना क्षेत्र के मब्बी हॉट मधपुर चौक के निकट बालू से लदा हुआ ट्रक BR 0 1G 6365 10 चक्का ट्रक 16 तारीख की मध्य रात्रि 12 बजे करीब चोरी हो गई। जिसके उपरांत ट्रक मालिक दिलीप कुमार सिंह जो की मब्बी के निवासी हैं। चोरी की घटना को लेकर 19 तारीख को मब्बी ओपी थाना में आवेदन दिया गया। यह गाड़ी पता करके बताने वाले व्यक्ति को 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
संपर्क सूत्र – 9931056435 ,9304167937
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal