Breaking News

 

 

दरभंगा ,राजू सिंह कि रिपोर्ट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर दरभंगा के माननीय सासंद गोपाल जी ठाकुर सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से गंगाजल लेकर पैदल काँवर यात्रा से द्वादश ज्वयोर्तिलिंग बाबा वैद्यनाथ धाम को प्रस्थान किये।
माननीय सासंद नवरात्र के प्रथम दिन कलस्थापन को बाबा रावनेश्वर वैद्यनाथ को जलाभिषेक करेंगे।
इस अवसर पर सासंद गोपाल जी ठाकुर ने कहा देश से धारा 370 और 35A को हटाने के एतिहासिक निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दीर्घायु,गौ हत्या बंद हो एँव सम्पूर्ण मिथिला सहित विश्व कल्याण हेतू कलस्थापन के दिन बाबा वैद्यनाथ को जलाभिषेक करेंगे।
इस काँवर यात्रा मे माननीय सासंद के साथ जिला मिडिया प्रभारी अमलेश झा,रामकुमार ठाकुर, प्रभाकर ठाकुर, रजनीश सुंदरम,मनीष कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों लोग शामिल है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …