
अजित कुमार सिंह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का राष्ट्रव्यापी अभियान विकास चेतना सप्ताह जिसके तहत प्लास्टिक वहिष्कार अभियान चलाया गया। दरभंगा के टावर चौक पर बने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की स्मारक परिसर में साफ सफाई कर कार्यक्रम को चलाया गया।सफाई अभियान के अंतर्गत बापू की प्रतिमा को साफ करते हुए पूरा परीसद की सफाई की गई।साथ में दरभंगा में one time use plastic , को पूरी तरह बहिष्कार करने का शपथ लिया गया जो इस अभियान का उद्देश्य है ।अभियान का नेतृत्व बिहार प्रांत students for development कार्यसमिति सदस्य कुमार कुमार के द्वारा किया गया।मौके पर बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिंटू भण्डारी,सुमित सिंह, सी एम कॉलेज छात्रसंघ से दीपक कुमार, अनंत कुमार, निशांत कुमार आदि मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal