दरभंगा
कैंप दरभंगा प्रधान डाकघर 846004 ग्रामीण डाक सेवको के समस्याओं का समाधान कराने के साथ-साथ न्याय दिलाने को लेकर
निवेदन ग्रामीण डाक सेवक सरकार की हर योजना जैसे सुकन्या समृद्धि योजना , भविष्य निधि,आवर्ती ,सावधि बचत खाता ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा, प्रधानमंत्री पेंशन योजना बचत बैंक खाता स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री पोस्ट पार्सल सीओडी आधार कार्ड आदि जैसे कई कार्य ग्रामीण डाक सेवक करता आ रहा है सरकार की विभिन्न योजनाओं का शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर उस योजना का लाभ के बारे में जनता को समझाता जागरूक करता है
1 . ग्रामीण डाक सेवक को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और ग्रामीण शाखा डाकघर को 8 घंटा खोला जाए
2 . कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिश को सकारात्मक लागू किया जाए
3 . ग्रामीण डाक सेवक को नियुक्ति प्रतिक्रिया आय के स्रोत बंद किया जाए
4 . इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए शाखा डाकघर को 3 घंटे की ड्यूटी अलग से जोडा जाए। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा ही चालू की गई है दिनांक 1 सितंबर 2018 को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ किया गया था जो देश के कोने-कोने और दूरदराज के गांव तक अपनी उच्च व्यवस्थित और गुणात्मक सेवाओं को पहुंचाते हैं जो देश की 74% आबादी एवं 89% डाक सेवाओं को चलाता है मनरेगा वृद्धवस्था पेंशन ग्रामीण डाक जीवन बीमा डाक जीवन बीमा बिजली बिल टेलीफोन बिल इधर से उधर पैसा स्थानांतरण जैसे सभी योजनाओं का शाखा डाकघर के ग्रामीण डाक सेवक द्वारा चलाई जाती है ग्रामीणों को डाक सेवा मुहैया कराने के लिए ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी रोजाना 8 से 12 घंटे से अधिक कार्य करते हैं
दुखद की बात है कि भौतिक सुविधाएं विभागीय कर्मचारी को विभाग की तरफ से मंजूरी मिलती है परंतु सभी सुविधा कम वेतन भोगी ग्रामीण डाक सेवक को कर्मचारियों को नहीं मिलती है ग्रामीण डाक सेवक विभागीय कर्मचारियों की तरह कार्य सेवा है जिम्मेदारी के साथ करते हैं
इसीलिए डाक विभाग के फायदे हेतु 3 घंटे का कार्य और जोड़ दिया जाए कोविड-19 कोरोना काल के दौरान दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा में इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवक द्वारा दिन-रात घर-घर जाकर किसी भी बैंक के खाते ₹10000 लोगों को aeps के माध्यम से निकाल कर भुगतान किया गया और जिसके लिए प्रधानमंत्री संचार मंत्री एवं सचिव डाक विभाग द्वारा कार्य के लिए सराहना किया गया
अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि ग्रामीण डाक सेवकों की लंबित समस्याओं के समाधान कराने के साथ-साथ न्याय दिलाने की कृपा की जाए आपकी अति कृपा होगी। प्रार्थी राज किशोर सहनी प्रमंडलीय मंत्री सह संगठन मंत्री अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा(बिहार)
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal