30 जनवरी को मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में उतरेंगे लोग : बैद्यनाथ
भाजपा झूठ व साजिश दमन से बाज आए;- माले
दरभंगा
भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने प्रेस वयान जारी कर बताया कि महागठबंधन के आह्वान पर महात्मागांधी के शहादत दिवस पर किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला 12.30 से 1 बजे तक समाहरणालय राज्य व राष्ट्रीय पथों पर खड़े होकर आवाज बुलंद करने के लिए हजारों लोग घर से निकलेंगे ।इसके लिए दूसरे दिन प्रचार गाड़ी वहादुरपुर वेनीपुर बहेड़ी के गांवों में नुक्कड़ सभा व माइक प्रचार प्रसार कर नागरिकों से अपील किया। माले नेता जमालुद्दीन और हरी पासवान इस टीम में शामिल है।श्री यादव ने किसान आंदोलन पर भाजपा साजिश रचकर बदनाम करने और दमन के जरिये खत्म करने की नापाक इरादों की निंदा करते हुए कहा है कि अब दरभंगा में भी हजारों किसान मजदूर बुद्धिजीवी सरक पर उतर कर दिल्ली -पटना को संदेश भेजेंगे और एकजुटता व्यक्त करेंगे ,साथ ही लाल किले पर घृणित कार्य करने की जिम्मेवारी मोदी सरकार की ही है और अब कारवाई के बदले बचाने में लगी है यह देश देख रहा है।
वही माले नेता ने कहा कि दोषी सिध्धु पर कारवाई के बजाय उसे बचाने और किसान आंदोलन पर दमन करने में लगी है जो कामयाब नहीं होगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal